Gurugram Metro: गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार को मिली कैबिनेट की मंजूरी, 28 किमी में बनेंगे 27 स्टेशन, देखें डीटेल्स
Gurugram Metro: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Gurugram Metro: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी. कैबिनेट की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इस बात की जानकारी दी. गोयल ने बताया कि हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक की इस 28.5 किमी की दूरी में 27 स्टेशन होंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 5,452 करोड़ रुपये होगी. पूरा प्रोजेक्ट एलिवेटेड होगा और डिपो से कनेक्टिविटी के लिए बसई गांव से एक स्पर (साइड लाइन) होगा.
चार साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
गोयल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को मंजूरी की तारीख से चार साल के भीतर पूरा करने का प्रस्ताव है और इसे हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HMRTC) द्वारा लागू किया जाएगा. स्वीकृति आदेश जारी होने के बाद HMRTC को केंद्र और हरियाणा सरकारों के 50:50 विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) के रूप में स्थापित किया जाएगा.
#Cabinet approves the proposal of @MoHUA_India to extend the metro connectivity from HUDA City Centre to Cyber City, Gurgaon, with Spur to Dwarka Expressway
— PIB India (@PIB_India) June 7, 2023
The completion cost of the project is Rs. 5,452 crore
- Union Minister @PiyushGoyal #CabinetDecisions pic.twitter.com/wgTr3QUPN3
ओडिशा दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गोयल ने बताया कि कैबिनेट की बैठक के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सभी केंद्रीय मंत्रियों ने मणिपुर हिंसा और ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
During the Cabinet meeting, Prime Minister @narendramodi and all Union Ministers expressed their deep condolences to the families of those who lost their lives in Manipur violence and the train accident in Odisha’s Balasore district: Union Minister @PiyushGoyal pic.twitter.com/rXjLj1Z2qQ
— PIB India (@PIB_India) June 7, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:59 PM IST