G20 समिट के लिए रेलवे ने कर ली तैयारी, इन गाड़ियों का बदला रूट, कई गाड़ियों के स्टेशनों में भी हुआ परिवर्तन
G20 Summit 2023: जी20 समिट को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 200 से अधिक गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है. इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे ने भी कई सारी गाड़ियों के रूट्स को बदला है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच G20 समिट होने वाला है. इसे लेकर पूरी दिल्ली को एक किले के रूप में बदला जा रहा है. इस दौरान आम लोगों मेट्रो से लेकर सड़कों तक पर कई तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने सोमवार को बताया कि G20 के कारण 200 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल किया जाने वाला है. इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे ने भी G20 को देखते हुए कई सारी गाड़ियों का रूट बदला है, वहीं कई सारी गाड़ियों के स्टेशन में भी बदलाव किया गया है.
दिल्ली क्षेत्र में प्रतिष्ठित G20 Summit 2023 के व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन हैंडलिंग की योजना बनाई है. इस क्रम में पश्चिम रेलवे (Western Railway) की कुछ ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों की डीटेल्स इस प्रकार है.
इन गाड़ियों का बदला रूट
- 8 सितंबर, 2023 की ट्रेन संख्या 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.
- 10 सितंबर, 2023 की ट्रेन संख्या 19566 देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.
इन गाड़ियों को ठहराव बढ़ाया गया
- 08 और 9 सितंबर, 2023 को मुंबई सेंट्रल से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
- 08 सितंबर, 2023 को मुंबई सेंट्रल से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 22209 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
- 9 सितंबर, 2023 को चंडीगढ़ से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12450 चंडीगढ़-मडगांव गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
- 10 सितंबर, 2023 को अमृतसर से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12484 अमृतसर-कोचुवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
- 9 और 10 सितंबर, 2023 को अमृतसर से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस को बादली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
- 9 सितंबर, 2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस को बादली स्टेशनपर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
- 10 सितंबर, 2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 12478 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -जामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बादली स्टेशनपर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
- 08 सितंबर, 2023 को इंदौर से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को फरीदाबाद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
- 09 सितंबर, 2023 को वाराणसी से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस को दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
सिर्फ ₹20 लाख में होगा दिल्ली-NCR में अपना घर! 1239 फ्लैट्स के लिए शुरू हुई बुकिंग, देख लीजिए... छूट न जाए मौका
बुढ़ापे पर आपके पास होगा इतना पैसा कि संभाल नहीं पाएंगे, बस Retirement Planning करते समय दिमाग में रखें ये 4 पॉइंट्स
गिरावट वाले बाजार में रॉकेट बना ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 12 महीने में ₹2520 तक जाएगा भाव
जिस काम पर मां को आती थी शर्म, बेटी ने उससे खड़ा किया ₹1300 करोड़ का बिजनेस, 4 साल पहले अंबानी से की बड़ी डील
10:03 PM IST