ट्रेन से सफर करने वालों को बड़ी राहत, अब इन 15 ट्रेनों में महंगा नहीं होगा किराया
रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि कम सीट बुकिंग वाली 15 रेलगाड़ियों में फ्लैक्सी किराया प्रणाली हटाई गई है.
भारतीय रेल ने बुधवार को ऐसी ट्रेनों से फ्लेक्सी किराया पूरी तरह हटा दिया है, जिनमें 50 फीसदी से कम सीटों की बिक्री होती है. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे उन रेलगाड़ियों से फ्लेक्सी किराया प्रणाली को पूरी तरह से हटाएगी, जिनमें ऐसे हालात हैं. लेकिन, सभी ट्रेनों के लिए फ्लेक्सी फेयर की अधिकतम सीमा को टिकट के आधार मूल्य के 1.5 गुणा के बजाय 1.4 गुणा होगा.
रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि कम सीट बुकिंग वाली 15 रेलगाड़ियों में फ्लैक्सी किराया प्रणाली हटाई गई है. रेल मंत्री ने इसकी घोषणा ट्विटर पर की है. पीयूष गोयल ने कहा कि यह फैसला रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों पर किराये का बोझ कम होगा तो दूसरी तरफ डिमांड बढ़ने से रेलवे को भी फायदा होगा.
जिन 15 गाड़ियों पर से फ्लेक्सी फेयर हटाने की घोषणा की गई हैं, वो इस प्रकार हैं.
TRENDING NOW
गांड़ी संख्या 12006 Kalka-New Delhi Shatabdi
गांड़ी संख्या 12012 Kalka-New Delhi Shatabdi
गांड़ी संख्या 12037 New Delhi-Ludhiana Shatabdi
गांड़ी संख्या 12038 Ludhiana-New Delhi Shatabdi
गांड़ी संख्या 12043 Moga(Ludhiana)-New Delhi Shatabdi
गांड़ी संख्या12044 New Delhi-Moga(Ludhiana) Shatabdi
गांड़ी संख्या 12047 New Delhi-Bhatinda Shatabdi
गांड़ी संख्या 12048 Bhatinda-New Delhi Shatabdi
गांड़ी संख्या 12085 Guwahati-Dibrugarh Shatabdi
गांड़ी संख्या 12086 Dibrugarh-Guwahati Shatabdi
गांड़ी संख्या 12087 Naharlagun-Guwahati Shatabdi
गांड़ी संख्या12088 Guwahati-Naharlagun Shatabdi
गांड़ी संख्या 12277 Howrah-Puri Shatabdi
गांड़ी संख्या 22205 Chennai-Madurai Duronto
गांड़ी संख्या 22206 Madurai-Chennai Duronto
10:33 AM IST