त्योहारों के लिए चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों का बदल गया टाइम टेबल, इन गाड़ियों के रूट्स हुए डायवर्ट
Festive Special Train Time Table: फेस्टिव सीजन से पहले रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. हालांकि, कुछ ट्रेनों के टाइम टेबल और तारीखों में बदलाव किया जा रहा है. जानिए नई टाइमिंग्स.
Festive Special Train Time Table: फेस्टिव सीजन कुछ ही दिनों की दूरी में है. इसके लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. 01079/01080 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) त्यौहार विशेष गाड़ी के संचलन तिथियों में संशोधन किया गया है. इसके अलावा ट्रेन संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. बैतालपुर-गौरी बाजार खण्ड पर स्थित पुल संख्या-149 के अनुरक्षण कार्य हेतु यातायात ब्लॉक लिए जाने के कारण गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं.
Festive Special Train Time Table: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर ट्रेन के संचालन की टाइमिंग्स बदली
ट्रेन संख्या 01079/01080 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) त्यौहार विशेष गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22 अक्टूबर से 11 नवम्बर,2024 तक तथा गोरखपुर से 24 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2024 तक 21 फेरों के लिये चलाई जायेगी. ट्रेन संख्या 01054 गाड़ी का संचलन बनारस से 31 अक्टूबर एवं 07 नवम्बर,2024 दिन बुधवार को 02 फेरों के लिये किया जाएगा.
Festive Special Train Time Table: बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार ट्रेनों का बदला टाइम टेबल
01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 07 नवम्बर, 2024 दिन बृहस्पतिवार को बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 02.00 बजे, संशोधित समयानुसार मानिकपुर से 04.20 बजे, सतना से 05.30 बजे, मैहर से 06.00 बजे, कटनी से 06.45 बजे, जबलपुर से 08.35 बजे, पिपरिया से 10.38 बजे, इटारसी से 12.50 बजे, खण्डवा से 15.55 बजे, भुसावल से 19.05 बजे, नासिक रोड से 23.13 बजे, तीसरे दिन ईगतपुरी से 00.45 बजे
तथा कल्याण से 02.43 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 03.30 बजे पहुंचेगी.
दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेनों के रूट्स हुए डायवर्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरभंगा से 16 सितम्बर,2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-देवरिया सदर-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर नही रूकेगी. बरौनी से 16 सितम्बर,2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-देवरिया सदर-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर नही रूकेगी.
16 सितम्बर, 2024 को ट्रेन संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट तथा 15027 सम्भलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
04:12 PM IST