धूं-धूं कर जले फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे, लोको पायलट की समझदारी से बची यात्रियों की जान
Falaknuma Express Coach Fire Accident: हावड़ा से सिकंदराबाद की तरफ जाने वाली फलकनुमा एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लग गई है. इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ. दो डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
Falaknuma Express Coach Fire Accident: हावड़ा से सिकंदराबाद की तरफ जाने वाली फलकनुमा एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लग गई है. इसके बाद इसे रोक दिया गया है. सभी यात्री ट्रेन से उतर गए हैं. ऐसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, आग के कारण चार कोच जलकर खाक हो गए हैं. इसके अलावा दो डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ट्रेन के लोको पायलट ने एक डिब्बे में धुंआ देखते ही अलर्ट किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
Falaknuma Express Coach Fire Accident: लोको पायलट ने किया अलर्ट
लोको पायलट द्वारा एक डिब्बे में धुंआ देखते ही अलर्ट किया गया, जिसके बाद पगिडीपल्ली और बोम्मयापल्ली के बीच ट्रेन रोक दी गई. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन आसपास के डिब्बों में आग फैलने से पहले ही वे ट्रेन से उतर गए. आग को अन्य डिब्बों तक फैलने से रोकने के लिए रेलवे कर्मचारियों ने प्रभावित डिब्बों को अलग कर दिया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग पर काबू पाने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.
Fire accident reported in Falaknuma Express. All the passengers got down. No casualties reported, and the train was stopped between Bommaipally and Pagidipally. Fire had broken put on three bogies, S4, S5, S6: CH Rakesh, CPRO South Central Railway
— ANI (@ANI) July 7, 2023
Falaknuma Express Coach Fire Accident: ओवरहेड बिजली सप्लाई काटी
IANS से बातचीत में एक यात्री ने बताया कि आग S 4 कोच से शुरू हुई. S5 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने कहा, "वहां अफरा-तफरी मच गई और हम सभी जान बचाने के लिए बाहर भागे.' दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं. फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए सिकंदराबाद से एक विशेष ट्रेन रवाना हुई. एससीआर के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Falaknuma Express Coach Fire Accident: ये ट्रेनें होंगी कैंसिल
हादसे के कारण कई ट्रेनें कैंसिल होगी. सात जुलाई 2023 को सिकंदराबाद- रेपल्ली एक्सप्रेस ट्रेन (17645), सिकंदराबाद-मनमाद एक्सप्रेस ट्रेन (17064) रद्द होगी. इसके अलावा छह जुलाई को चल चुकी तिरुवनंतपुरम-सिकंदराबाद ट्रेन (17229) रमन्नापेट-सिकंदराबाद और रेपल्ली-सिकंदराबाद ट्रेन, नदीकुडे-सिकंदराबाद के बीच कैंसिल होगी. सात जुलाई 2023 को चलने वाली सिकंदराबाद- तिरुवनंतपुरम, सिकंदराबाद-हावड़ा ट्रेन काजीपेट-विजयवाड़ा की तरफ डायवर्ट होगी. विशाखापट्टनम-लिंगापल्ली, नरसापुर-नागरसोल ट्रेन विजयवाड़ा-काजीपेट की तरफ डायवर्ट होगी.
04:27 PM IST