पश्चिम रेलवे ने चलाई ये विशेष रेलगाड़ी, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
पश्चिम रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए बांद्रा टर्मिनल से भगत की कोठी के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. यह विशेष ट्रेन 01 जुलाई तक चलाई जाएगी. इस विशेष रेलगाड़ी में AC 2, AC 3, स्पीपर क्लास व सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए गए हैं.
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए घोषित की ये विशेष रेलगाड़ी (फाइल फोटो)
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए घोषित की ये विशेष रेलगाड़ी (फाइल फोटो)
पश्चिम रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए बांद्रा टर्मिनल से भगत की कोठी के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. यह विशेष ट्रेन 01 जुलाई तक चलाई जाएगी. इस विशेष रेलगाड़ी में AC 2, AC 3, स्पीपर क्लास व सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए गए हैं.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
विशेष गाड़ी संख्या 04818 बांद्रा टर्मिनल सोमवार व गुरुवार को दोपहर 1.05 बजे रवाना होगी. अगले दिन मंगलवार व शुक्रवार को यह रेलगाड़ी सुबह 8.20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वापसी में यह रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 04817 भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से दोपहर 03 बजे हर रविवार व बुधवार को चलेगी. अगले दिन यह रेलगाड़ी सुबह 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनल परी पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी 31 जून तक चलाई जाएगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, अहमदाबाद, महिसाना, पाटन, भिल्डी, धनेरा, रैनवारा, मारवाण भीनमल, जालौर, मोकलसर व शमदारी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. यह रेलगाड़ी 03 जून तक चलेगी.
TRENDING NOW
आनंद विहार से दरभंगा के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए आनंद विहार रेलवे स्टेशन से दरभंगा के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी कुल 06 फेरे लगाएगी. आनंद विहार टर्मिनल - दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 04026 नम्बर से चलेगी. 07,11 और 14 जून को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सुबह 11.30 बजे इस रेलगाड़ी को चलाया जाएगा. अगले दिन सुबह 9.30 बजे यह रेलगाड़ी दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में यह रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 04025 के नम्बर से दरभंगा से 08,12 और 15 जून को दोपहर 12 बजे चलेगी. अगले दिन दोपहर 12.40 बजे यह रेलगाड़ी आनंद विहार पहुंचेगी.
06:13 PM IST