रेलवे ने रद्द की कुछ ट्रेनें, कुछ ट्रेन को मिलेगा लंबा ब्रेक, देखिए इसमें आपकी ट्रेन तो नहीं
दिल्ली मंडल के नीलोखेड़ी-अमीन स्टेशनों के बीच दिनांक 06.04.2019 को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक 3 घंटों का पावर एवं यातायात ब्लॉक लिया गया है.
रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई रेलगाड़ियों को रद्द किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई रेलगाड़ियों को रद्द किया (फाइल फोटो)
दिल्ली मंडल के नीलोखेड़ी-अमीन स्टेशनों के बीच दिनांक 06.04.2019 को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक 3 घंटों का पावर एवं यातायात ब्लॉक लिया गया है. इस ब्लॉक के दौरान मरम्मत के कई काम किए जाने है. इस ब्लॉक के चलते आधा दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. तीन रेलगाड़ियों को जहां रद्द किया गया है वहीं 05 रेलगाड़ियों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- रेलवे ने गाड़ी संख्या 12460/12459 अमृतसर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस को 06 अप्रैल को रद्द करने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 74994/74993 अम्बाला - कुरुक्षेत्र - अम्बाला पैसेंजर को भी 06 अप्रैल को रद्द किया गया है. यह गाड़ी भी दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 64465/64454 को 06 अप्रैल को दोनों दिशाओं में रद्द किया गया है.
इन गाड़ियों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा
- गाड़ी संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस से अमृतसर के बीच चलने वाली पश्चिम एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रास्ते में लगभग एक घंटा रोक कर चलाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या 14649 जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली सरयू - यमुना एक्सप्रेस को रास्ते में लगभग 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा
- गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर - कटिहार एक्सप्रेस को रास्ते में लगभग 90 मिनट रोक कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
- गाड़ी संख्या 12046 चंड़ीगढ़ - नई दिल्ली शताब्दी को 06 अप्रैल को रास्ते में लगभग 45 मिनट रोक कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
- गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली पश्चिम एक्सप्रेस को रास्ते में 15 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वाराणसी मंडल में बनेंगे सीमित ऊंचाई के सबवे
भारतीय रेलवे की ओर से आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में विभिन्न रेल खंडों पर सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण का काम किया जाना है. इस काम को किए जाने के चलते कई गाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं कुछ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
इन गाड़ियों को रद्द किया गया
55074/55073 गोरखपुर से नरकटियागंज के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 15 एवं 19 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी;
15551 दरभंगा से वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस 10 एवं 24 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी.
55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ सवारी गाड़ी 06, 17 एवं 21 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी.
55080/55029 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी 15 एवं 19 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी.
15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 11 एवं 25 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी.
55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी.
55115/55116 छपरा-सीवान-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी.
01:04 PM IST