रेलवे ने शुरू किया ये काम, U.P और मुम्बई जाने वाली कई गाड़ियां प्रभावित
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में मानक नगर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम के चलते 19 व 20 अक्टूबर को U.P और मुम्बई हो कर गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित (फाइल फोटो)
नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित (फाइल फोटो)
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में मानक नगर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम के चलते 19 व 20 अक्टूबर को U.P और मुम्बई हो कर गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. इस काम के चलते लगभग 12 रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं 2 गाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. 04 गाड़ियों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा. जबकि तीन गाड़ियों के चलने के समय में बदलाव किया गया है.
ये रेलगाड़ियां रद्द की गईं
1 14123 Pratapgarh- Kanpur INTERCITY EXP. 20.12.18, 21.12.18
2 14124 Kanpur- Partapgarh INTERCITY EXP 19.12.18, 20.12.08
3 64202 KANPUR-LUCKNOW MEMU 20.12.18
4 64203 LUCKNOW-KANPUR MEMU 20.12.18
5 64206 KANPUR-LUCKNOW MEMU 20.12.18
6 64232 LUKCNOW-BARABANKI MEMU 20.12.18
7 64271 BARABANKI-AISHBAGH MEMU 20.12.18
8 64253 AISHBAGH-KALYANPUR MEMU 20.12.18
9 64208 KANPUR-LUCKNOW MEMU 20.12.18
10 64209 LUCKNOW-KANPUR MEMU 20.12.18
11 64252 KANPUR-LCUKNWO MEMU 20.12.18
12 64257 LUCKNOW-KANPUR MEMU 20.12.18
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन गाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया
1 18191 CHHAPRA-FARUKHABAD UTSARG EXP. ऐशबाग स्टेशन पर सेवा समाप्त होगी 19.12.18
2 18192 FARUKHABAD-CHHAPRA UTSARG EXP. ऐशबाग स्टेशन से सेवा शुरू होगी 20.12.18
इन गाड़ियों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा
1 64260 PANKI-LUCKNOW MEMU 40 मिनट रास्ते में रोक कर चलेगी 20.12.18
2 12542 LOKMANYA TILAK-GORAKHPUR Exp. 10 मिनट रास्ते में रोक कर चलेगी 19.12.18
3 15066 PANVEL-GORAKHPUR EXP. 30 मिनट रास्ते में रोक कर चलेगी 19.12.18
4 15707 KATIHAR-AMRITSAR AMRAPALI EXP. 80 मिनट रास्ते में रोक कर चलेगी 19.12.18
5 15668 KAMAKHYA-GANDHIDHAM EXP. 00 मिनट रास्ते में रोक कर चेलगी 19.12.18
01:47 PM IST