बिहार जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, रेलवे ने लिए हैं कई ट्रैफिक ब्लॉक
रेलवे की ओर से कई मरम्मत के काम के जाने हैं. इसके चलते रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. ब्लॉक के चलते कई आधा दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों की सेवाएं प्रभावित होंगी.
रेलवे ने मरम्मत के काम के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया (फाइल फोटो)
रेलवे ने मरम्मत के काम के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर से कई मरम्मत के काम के जाने हैं. इसके चलते रेलवे की ओर से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. ब्लॉक के चलते कई आधा दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों की सेवाएं प्रभावित होंगी.
इन गाड़ियों को किया गया रद्द
- कटिहार से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली चंपारन हमसफर एक्सप्रेस 11 व 15 अप्रैल को रद्द रहेगी. वापसी में इस रेलगाड़ी को 12 और 16 अप्रैल को रद्द किया गया है.
- अलीपुर द्वार से पुरानी दिल्ली स्टेशन के बीचचलने वाली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 15 अप्रैल तक रद्द रहेगी. यह गाड़ी वापसी में 17 अप्रैल तक रद्द रहेगी.
- कटिहार से अमृतसर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15707 को 11 व 12 अप्रैल को रद्द किया गया है. यह गाड़ी वापसी में 14 व 15 अप्रैल को रद्द रहेगी.
परिचालन कारणों के चलते इन गाड़ियों को किया गया रद्द
- रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी तक चलने वाली लिछवी एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाओं को 11 अप्रैल को रद्द रखने का निर्णय लिया है. वहीं वापसी में इस गाड़ी की सेवाओं को 16 अप्रैल को रद्द किया गया है.
TRENDING NOW
मारीपथ में यार्ड रीमॉडलिंग के काम के चलते ये ट्रेनें हुईं रद्द
- मारीपथ में यार्ड रीमॉडलिंग के काम के चलते गुवाहाटी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की सेवाओं को रेलवे ने 13 अप्रैल को रद्द किया है. वापसी में इस गाड़ी की सेवाएं 14 अप्रैल को रद्द रहेंगी.
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया
NCR रेलवे के जोधपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर दो पर वोशेबल एप्रोन बनाने का काम किया जाना है. इसके चलते रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. ब्लॉक के चलते 08 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 तक कई ट्रेनों को जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी स्टेशन तक ही चलाया जायेगी. कुछ ट्रेनों को भगत की कोठी व जोधपुर के बीच रद्द किया गया है.
आंशिक तौर पर रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर से बंगलुरू के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 11 अप्रैल से 18 मई तक भगत की कोठी व जोधपुर के बीच रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 16508 बंगलुरू से जोधपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 15 मई तक भगत की कोठी व जोधपुर के बीच रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 12479 सूर्यनगरी एक्सप्रेस दिनांक 10 अप्रैल से मई के बीच भगत की कोठी व जोधपुर के बीच रद्द रहेगी रहेगी.
- गाड़ी संख्या 74838 पालनपुर - जोधपुर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 19 मई के बीच भगत की कोठी व जोधपुर के बीच रद्द रहेगी.
09:02 AM IST