रेलगाड़ियों में खानपान सेवा में बढ़ेगी पारदर्शिता, रेल मंत्री ने दिए ये निर्देश
पश्चिम रेलवे और मध्य रेल के अधिकारियों की मीटिंग में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सारे कदम उठाने के निर्देश दिए. इसी के तहत रेलवे की ओर से अब रेलगाड़ियों में यात्रियों को दिए जाने वाले खाने के पैकेट पर उस से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए QR कोड लगाए जाएंगे.
रेलगाड़ियों में कैटरिंग सुविधा में बढ़ेगी पारदर्शिता, जारी हुए ये निर्देश (फाइल फोटो)
रेलगाड़ियों में कैटरिंग सुविधा में बढ़ेगी पारदर्शिता, जारी हुए ये निर्देश (फाइल फोटो)
पश्चिम रेलवे और मध्य रेल के अधिकारियों की मीटिंग में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सारे कदम उठाने के निर्देश दिए. इसी के तहत रेलवे की ओर से अब रेलगाड़ियों में यात्रियों को दिए जाने वाले खाने के पैकेट पर उस से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए QR कोड लगाए जाएंगे.
खाने के पैकेट पर होगा QR कोड
ट्रेनों में खाने उपलब्ध कराने वाले बेस किचन में खाना पैक करने के साथ ही उस पर एक QR कोड भी लगाया जाएगा. इस कोड को स्कैन पर यात्री जान सकेंगे कि खाना किस बेच किचन में बना है और कब पैक किया गया है. साथ ही उनको दिए जाने वाले खाने का वास्तविक मूल्य क्या है यह भी इस क्यूआर कोड के जरिए जाना जा सकेगा.
देख सकेंगे बेस किचन का हाल
रेलवे के बेस किचन में किस तरह का खाना बन रहा है और कितनी सफाई रखी जा रही है. इसकी जानकारी जल्द ही रेल यात्रियों को भी मिल सकेगी. इसके लिए रेल मंत्री की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. रेल दृष्टि ऐप के जरिए यात्रियों को यह सुविधा मिल सकेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बिल नहीं दिया तो मुफ्त मिलेगा खाना
रेल यात्रा के दौरान यदि कोई वेंडर आपको खाना लेने पर उसका बिल नहीं देता है तो आप तुरंत उसकी शिकायत करें. बिल न देने पर आपको रेलवे की ओर से खाना मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा. रेल मंत्री की ओर से इस निर्देश को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं. वहीं वेंडरों को प्वाइंट ऑफ सेल मशीन रखने को कहा गया है.
02:09 PM IST