दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर इस वजह से आज लगी ब्रेक, हजारों यात्रियों पर हुआ असर
Delhi Metro : दिल्ली के शाहीन बाग और नोएडा के बॉटनिकल गार्डन स्टेशन के बीच ट्रेन संपर्क को रोक दिया गया था. इसके बाद येलो लाइन पर ट्रेन धीमी गति से चलने लगीं. येलो लाइन उत्तर दिल्ली को हरियाणा के गुड़गांव को जोड़ती है. यह मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइनों में से है.
डीएमआरसी ने कहा कि केंद्रीय सचिवालय से विधानसभा की तरफ सेवाओं में भी देरी हुई. बाद में सामान्य सेवाएं बहाल हो गईं. (जी मीडिया फोटो)
डीएमआरसी ने कहा कि केंद्रीय सचिवालय से विधानसभा की तरफ सेवाओं में भी देरी हुई. बाद में सामान्य सेवाएं बहाल हो गईं. (जी मीडिया फोटो)
फर्नीचर बाजार में लगी आग ने दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के एक हिस्से पर असर डाला. इससे व्यस्त येलो लाइन पर सेवाएं धीमी हो गईं, जिससे सुबह के समय हजारों यात्री प्रभावित हुए. मजेंटा लाइन पर कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर बाजार में भयावह आग लग गई. इसे बुझाने के लिए दिल्ली फायर सर्विस को 17 अग्निशमनकर्मियों को तैनात करने के लिए बाध्य होना पड़ा.
अधिकारियों ने तुरंत दिल्ली के शाहीन बाग और नोएडा के बॉटनिकल गार्डन स्टेशन के बीच ट्रेन संपर्क को रोक दिया. इसके बाद येलो लाइन पर ट्रेन धीमी गति से चलने लगीं. येलो लाइन उत्तर दिल्ली को हरियाणा के गुड़गांव को जोड़ती है. यह मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइनों में से है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्प (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया कि कश्मीरी गेट से राजीव चौकी तरफ ट्रेन के धीमी होने की सूचना है. डीएमआरसी ने कहा कि केंद्रीय सचिवालय से विधानसभा की तरफ सेवाओं में भी देरी हुई. बाद में सामान्य सेवाएं बहाल हो गईं.
Magenta Line Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 21, 2019
Train movement has been stopped temporarily between Jasola Vihar Shaheen Bagh and Kalindi Kunj due to smoke and fire from a fire underneath the section. We regret the inconvenience.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली मेट्रो अपनी आठ लाइनों से 343 किलोमीटर नेटवर्क और 250 स्टेशनों को कवर करते हुए राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों को जोड़ती है. मेट्रो प्रतिदिन 26 से 30 लाख यात्रियों को लाने-ले जाने का कार्य करती है.
05:50 PM IST