Biparjoy तूफान को लेकर अलर्ट पर रेलवे, लगभग 100 ट्रेनों को किया कैंसिल, खोले हेल्प डेस्क, यहां देखें पूरी लिस्ट
Railways Preparation for Cyclone Biparjoy: बिपोर्जॉय तूफान को लेकर रेलवे ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए रेलवे ने 95 से अधिक ट्रेनें कैंसिल हुई हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Railways Preparation for Cyclone Biparjoy: गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र तटीय क्षेत्रों में बिपोर्जॉय (Biparjoy) साइक्लोन का खतरा देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने संभावित क्षेत्रों के लिए आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए हैं. वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने इस चक्रवात का सामना करने के लिए सभी संबंधित विभागों के प्रमुख और संबंधित रेल मंडंलों के प्रबंधकों के साथ एक बैठक बुलाई. इसमें उन्होंने सुरक्षा और एहतियात के सभी जरूरी कदम, रसद की व्यवस्था और ट्रेनों की आवाजाही से संबंधित कदम उठाने को लेकर विस्तृत निर्देश दिए हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ अनिल कुमार लाहोटी के साथ-साथ बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भी स्थिति की तैयारियों की समीक्षा की. स्थिति पर लगातार नजर रखने के लिए रेलवे बोर्ड स्तर पर एक वार रूम स्थापित किया गया है.
90 से अधिक ट्रेनें हैं कैंसिल
चक्रवात को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि 12.6.2023 से कमजोर वर्गों में चलने वाली यात्री ट्रेनों की समीक्षा की जा रही है और आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे. यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन के मद्देनजर एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.। 12/06/2023 को गांधीधाम / वेरावल / ओखा / पोरबंदर की ओर जाने वाली लगभग 56 ट्रेनों को अहमदाबाद / राजकोट / सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. 13/06/2023 से 15/06/2023 के बीच 95 ट्रेनों को रद्द करने का प्रस्ताव है.
#WRUpdates #CycloneBiparjoyUpdate
— Western Railway (@WesternRly) June 12, 2023
The following trains will be Cancelled, Short-Terminated/Originate. pic.twitter.com/OJvDGeWkIb
रेलवे ने चक्रवात के लिए किए ये इंतजाम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने एक रिलीज में बताया, Biparjoy के गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र से टकराने की संभावना है, जिसमें पश्चिम रेलवे के भावनगर, राजकोट और अहमदाबाद मंडल शामिल हैं. वेरावल - जूनागढ़, पोरबंदर - कनालुस, राजकोट - ओखा और वीरमगाम - गांधीधाम - भुज खंड इस चक्रवात के लिए सबसे अधिक संवेदनशील हैं. इस चक्रवात से निपटने की तैयारी के तहत पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न एहतियाती कदम उठाए गए हैं.
#CycloneBiparjoy से निपटने के लिए पश्चिम रेलवे ने सभी जरुरी आवश्यक कदम उठाये हैं, सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किये जा रहे हैं, डिज़ास्टर कंट्रोल टीम एवं इमरजेंसी कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया गया है: श्री सुमित ठाकुर, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, पश्चिम रेलवे pic.twitter.com/sGNeglOjkg
— Western Railway (@WesternRly) June 12, 2023
आपदा प्रबंधन कक्ष को पश्चिम रेलवे मुख्यालय और भावनगर, राजकोट और अहमदाबाद में मंडल मुख्यालयों में संचालन, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, वाणिज्यिक, एसएंडटी और आरपीएफ विभाग के अधिकारियों द्वारा चौबीसों घंटे चालू किया गया है. साथ ही गांधीधाम में नियंत्रण कार्यालय भी बनाया गया है. सुचारू संचालन के लिए मुख्यालय आपदा नियंत्रण और मंडल आपदा नियंत्रण के बीच हॉटलाइन सुनिश्चित की गई है.
आईएमडी और राज्य सरकार के साथ नियमित अद्यतन के लिए मंडल अधिकारियों द्वारा निकट संपर्क बनाए रखा जा रहा है. जरूरत पड़ने पर तुरंत बचाव अभियान शुरू करने के लिए सभी विभागों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं. पेड़ काटने के उपकरण, डीजी सेट, डीजल चालित पंप, अर्थ मूविंग उपकरण, पोक्लेन, जेसीबी, उपयोगिता वाहन, पर्याप्त ईंधन संसाधन आदि की व्यवस्था के साथ संबंधित मंडलों को अलर्ट पर रखा गया है.
रेलवे ने बनाया हेल्प डेस्क
रेलवे ने भावनगर मंडल के भावनगर, पोरबंदर, वेरावल और जूनागढ़, अहमदाबाद मंडल के ओखा, द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, सुरेंद्रनगर और मोरबी, राजकोट मंडल के गांधीधाम और भुज में हेल्प डेस्क खोला है.
- भावनगर हेल्प डेस्क - 94298 80306
- पोरबंदर हेल्प डेस्क - 84870 97240, 93289 20110, 94270 34904, 90813 75301
- वेरावल हेल्प डेस्क - 72270 58687, 81280 16885, 94293 10290, 72658 43885
- जूनागढ़ हेल्प डेस्क - 72270 58688
- राजकोट हेल्प डेस्क 1 - 0281-2410142 और 97240 94974
- राजकोट हेल्प डेस्क 2 - 97240 94848
- ओखा हेल्प डेस्क - 02892-262026
- द्वारका हेल्प डेस्क - 63534 43147
- खंभालिया हेल्प डेस्क - 02833-232542
- जामनगर हेल्प डेस्क - 63534 43009
- हापा हेल्प डेस्क - 63534 42961
- सुरेंद्र नगर हेल्प डेस्क - 72280 92333
- मोरबी हेल्प डेस्क - 02822 - 230533
- गांधीधाम हेल्प डेस्क - 02836 - 239002
- भुज हेल्प डेस्क- 97240 93831
08:13 PM IST