देश को मिलेगी तारंगाहिल, अंबाजी, आबूरोड को जोड़ने वाली नई रेल लाइन, अंबाजी मंदिर और अजीतनाथ मंदिर के दर्शन हो जाएंगे आसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को तारंगाहिल, अंबाजी, आबूरोड को जोड़ने वाली नई रेल लाइन (New Rail Line) का भूमि पूजन किया. इस नई रेल लाइन की कुल लंबाई 116.65 किलोमीटर होगी और इसे बनाकर तैयार करने में करीब 2798.16 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
देश को मिलेगी तारंगाहिल, अंबाजी, आबूरोड को जोड़ने वाली नई रेल लाइन, अंबाजी मंदिर और अजीतनाथ मंदिर के दर्शन हो जाएंगे आसान (PTI)
देश को मिलेगी तारंगाहिल, अंबाजी, आबूरोड को जोड़ने वाली नई रेल लाइन, अंबाजी मंदिर और अजीतनाथ मंदिर के दर्शन हो जाएंगे आसान (PTI)
Taranga Hill-Ambaji-Abu Road New Rail Line: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को तारंगाहिल, अंबाजी, आबूरोड को जोड़ने वाली नई रेल लाइन (New Rail Line) का भूमि पूजन किया. इस नई रेल लाइन की कुल लंबाई 116.65 किलोमीटर होगी और इसे बनाकर तैयार करने में करीब 2798.16 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तारंगाहिल से अंबाजी होते हुए आबू रोड को जोड़ने वाली इस नई रेल लाइन का काम साल 2026-27 तक पूरा हो जाएगा. ये लाइन गुजरात के अलग-अलग जगहों को राजस्थान के अलग-अलग जगहों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी. तारंगाहिल-अंबाजी-आबू रोड रेल लाइन से दोनों राज्यों में जहां पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा मिलेगा, वहीं क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास (Economic and Social Development) को भी रफ्तार मिलेगी.
तारंगाहिल, अंबाजी, आबूरोड को जोड़ने वाली नई रेल लाइन पर बनाए जाएंगे 205 ब्रिज
तारंगाहिल, अंबाजी, आबूरोड को जोड़ने वाली नई रेल लाइन के भूमि पूजन के मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे. उन्होंने अंबाजी में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन के बाद कहा कि मां अंबाजी तक ट्रेन से आसानी से पहुंचने की मांग पिछले 95 सालों से पेंडिंग रही है. ये एक दिव्य योजना ही है कि प्रधानमंत्री के द्वारा मां अंबाजी को देश के रेल नेटवर्क से कनेक्ट करने का शुभारंभ हो रहा है. बताते चलें कि इस नए रेल रूट पर 54 बड़े और 151 छोटे ब्रिज समेत कुल 205 ब्रिज बनाए जाएंगे. इनमें 8 रोड ओवर ब्रिज और 54 रोड अंडर ब्रिज भी शामिल होंगे. इस रेल लाइन पर कुल 11 सुरंगें भी होंगी.
116.65 किमी लंबी तारंगाहिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन गुजरात और राजस्थान को जोड़ने का काम करेगी। इससे दोनों राज्यों में जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।#NayiPatriNayiRaftaar pic.twitter.com/48xOHgKoTh
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 30, 2022
अंबाजी मंदिर और अजीतनाथ मंदिर तक हो जाएगी सीधी कनेक्टिविटी
तारंगाहिल, अंबाजी, आबू रोड को जोड़ने वाली इस नई रेल लाइन के शुरू होने से प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर और तारंगाहिल के मशहूर अजीतनाथ मंदिर तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. इस नई रेल लाइन से गुजरात में धार्मिक पर्यटन को भी जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा गुजरात के डेयरी उद्योग को भी बहुत सहारा मिलेगा. इसके साथ ही ये नई रेल लाइन राज्य के औद्योगिक क्षेत्र को मालों का तेज परिवहन और आदिवासी क्षेत्रों में विकास की रफ्तार को भी बढ़ाएगी.
05:33 PM IST