होली पर रेलवे के काउंटरों से नहीं हो सकेगा रिजर्वेशन, जानिए कहां पड़ेगा असर
होली के त्यौहार के दिन (गुरुवार) दिनांक 21.03.2019 को दिल्ली क्षेत्र में कंप्यूटर रिजर्वेशन सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
होली पर बंद रहेंगे रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर (फाइल फोटो)
होली पर बंद रहेंगे रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर (फाइल फोटो)
होली के त्यौहार के दिन (गुरुवार) दिनांक 21.03.2019 को दिल्ली क्षेत्र में कंप्यूटर रिजर्वेशन सेवाएं प्रभावित रहेंगी. होली के दिन आईआरसीए रिजर्वेशन कॉम्पलेक्स, नई दिल्ली, दिल्ली जं. एवं हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पर पीआरएस टिकट काउंटरों पर सुबह 08.00 बजे से ले कर दोपहर 02.00 बजे तक केवल आंशिक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. शाम की शिफ्ट में यह सभी पीआरएस सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे.
ये आरक्षण केंद्र रहेंगे बंद
आरक्षण केंद्र सरोजनी नगर, लाजपत नगर, ओखला, कडकडडूमा, दिल्ली शाहदरा, आदर्श नगर, कीर्ति नगर,तुगलकाबाद, शकूरबस्ती, रोहिणी, एम्स, गाजियाबाद, नौएडा, सब्जी मंडी, आनंद विहार टर्मिनल, साहिबाबाद, न्यूगाजियाबाद, गुडगाँव, पालम, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रोहिल्ला, फरीदाबाद, बल्लभगढ,पलवल,नरेला,सोनीपत पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, मनसा, रोहतक, बहादुरगढ़, नागलोई, शामली, मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ कैंट, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, खतौली, दारूल उलूम देवबंद, बडौत, गोहाना, पटोदी रोड, झज्जर, ग्रेटर नोएड़ा,नौली, महम टाऊन, साकेत कोर्ट, द्वारका कोर्ट, केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट), शकूरबस्ती, समालखा, गन्नौर, शाहबाद मारकंडा,जाखल, टोहाना, जुलाना, नरवाना एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (MTC) सुबह की शिफ्ट में सुबह 08.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक बंद रहेंगे.
शाम के समय सामान्य तौर पर खुलेंगे काउंटर
शाम की शिफ्ट में यह सभी पीआरएस यथावत खुलेंगे. पीआरएस काउंटर पार्लियामेंट हाउस, प्रेस क्लब आफ इंडिया, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, आईआईटी, तीस हजारी, हाई कोर्ट, कशमीरी गेट एवं रेलवे बोर्ड पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे ( गुरुवार 21.03.2019 ). तत्काल आरक्षण काउंटर, नई दिल्ली (पहाड़गंज एवं अजमेरी गेट साइड), दिल्ली जं., हज़रत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, मेरठ सिटी एवं दिल्ली सराय रौहिल्ला पर आरक्षण कार्य यथावत किया जायेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए बढ़ेगी मुश्किल
रेलवे ने होली के लिए इंटरनेशनल टूरिस्ट ब्यूरो में सुबह 08.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक टिकटों की बुकिंग बंद रखने का निर्णय लिया है. दरअसल इंटरनेशनल टूरिस्ट ब्यूरो में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए विशेष सहूलियतों के साथ टिकट बुक किए जाते हैं.
09:02 AM IST