Chhath Puja पर बिहार जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, चलेंगी और 14 स्पेशल ट्रेनें, फटाफट बुक करें टिकट
Puja Special Trains: छठ महापर्व के मौके पर देश विभिन्न शहरों से बिहार आने और छठ पूजा के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें 26 अक्टूबर से शुरू हो गई हैं और 2 नवंबर तक चलेंगी.
Puja Special Trains: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है. छठ महापर्व के मौके पर देश विभिन्न शहरों से बिहार आने और छठ पूजा के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें 26 अक्टूबर से शुरू हो गई हैं और 2 नवंबर तक चलेंगी.
बता दें कि छठ पूजा को लेकर रेलवे ने 250 से अधिक ट्रेनें शुरू की हैं. करीब 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं. पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू होने से विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली एवं मुंबई के यात्रियों के लिए घर जाना सुविधाजनक हो जाएगा.
चलेंगी औऱ 14 स्पेशल ट्रेनें
1. 01411 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल का परिचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 26 और 29 अक्टूबर को 11.55 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. 01412 दानापुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनराक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल का परिचान दानापुर से 27 और 30 अक्टूबर को 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
3. 01415 पुणे-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पुणे से 28 अक्टूबर को 00.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
4. 01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 29 अक्टूबर 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुण पहुंचेगी.
5. 01417 पुणे-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पुणे से 29 अक्टूबर और 01 नवंबर को 00.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
6. 01418 दानापुर-पुणे सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 30 अक्टूबर और 02 नवंबर को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.
7. 04050 नई दिल्ली-भागलपुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल नई दिल्ली से 27 अक्टूबर को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे पटना रुकते हुए 20.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
8. 09031 उधना-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल उधना से 26 अक्टूबर को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु चलेंगी और 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें । pic.twitter.com/Z8SzVvCBGs
— East Central Railway (@ECRlyHJP) October 26, 2022
9. 09032 दानापुर-उधना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 28 अक्टूबर को 02.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे उधना पहुंचेगी.
10. 09036 दानापुर-उधना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 27 अक्टूबर को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.05 बजे उधना पहुंचेगी.
11. 09035 उधना-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल उधना से 26 अक्टूबर को 08.35 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
12. 09467 अहमदाबाद-पटना सुपर फास्ट स्पेशल अहमदाबाद से 28 अक्टूबर को 16.25 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे पटना पहुंचेगी.
13. 09468 पटना-नाडियाड सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पटना से 30 अक्टूबर को 06.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे नाडियाड पहुंचेगी.
14. 02351 दानापुर-आनंद विहार सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 02 नवंबर को 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
12:17 PM IST