गणेश चतुर्थी में मुंबई-गोवा वासियों को नहीं होगी घर जाने में दिक्कत, इन रूट्स पर चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
Ganesh Chaturthi Special Trains: गणेश चतुर्थी के मौके पर रेलवे में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कमर कस ली है. रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जानिए ट्रेनों की टाइमिंग्स और रूट्स.
Ganesh Chaturthi Special Trains: गणेश चतुर्थी हर साल सितंबर में मनाई जाती है. इससे पहले ही ट्रेनों में भीड़ शुरू हो जाती है. महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को खास परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रेलवे ने इसके लिए कई महीने से पहले ही तैयारी शुरू कर दी है. सेंट्रल रेलवे द्वारा कुल 156 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इनमें मुंबई से गोवा जाने वाली ट्रेन भी शामिल है. इसके अलावा दिवा-रत्नागिरी के लिए भी मेमू स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
Ganesh Chaturthi Special Trains: कर्माली-पनवेल स्पेशल ट्रेन
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक गणेश चतुर्थी पर कर्माली-पनवेल-कुदल स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन चलाई जाएगी. इसकी कुल छह सर्विस होगी. ये ट्रेन 16 सितंबर, 23 सितंबर, 30 सितंबर को चलेगी. ट्रेन कर्माली से दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर निकलेगी. ये अगले दिन पनवेल रात 2.45 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन 17 सितंबर, 24 सितंबर और एक अक्टूबर 2023 को रवाना होगी. ट्रेन पनवेल से सुबह पांच बजे निकलेगी. ये कुदल दोपहर दो बजे पहुंच जाएगी.
इन स्टेशनों में रुकेगी ट्रेन- थिविम, सावंतवादी रोड, कुदल, सिंधुदुर्ग, काकावली, नंदगांव रोड, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलावदे, अदावली, रत्नागिरी संगमेश्वर रोड, सावर्दा, चिपलुन, खेड़, रोहा और मानगांव स्टेशनों पर रुकेगी.
Ganesh Chaturthi Special Trains: दिना-रत्नागिरी मेमू स्पेशल ट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिवा-रत्नागिरी मेमू स्पेशल ट्रेन (01153) 13 सितंबर से दो अक्टूबर 2023 तक चलेगी. ट्रेन की 20 ट्रिप्स होगी. ट्रेन दिवा से सुबह सात बजकर 10 मिनट पर निकलेगी. ये रत्नागिरी दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी में ये स्पेशल ट्रेन (01154) रत्नागिरी से 13 सितंबर 2023 से दो अक्टूबर 2023 तक चलेगी. रत्नागिरी से ट्रेन दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी. ये रात 10.40 बजे दिवा पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावर्दा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड पर रुकेगी.
Ganesh Chaturthi Special Trains: मुंबई-मडगांव स्पेशल ट्रेन
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोवा के मडगांव के लिए स्पेशल ट्रेन (01151) 13 सितंबर 2023 से दो अक्टूबर 2023 तक चलेगी. इन स्पेशल ट्रेन की कुल 20 ट्रिप्स होगी. ट्रेन रोजाना मुंबई से सुबह 11.50 बजे निकलेगी. ये मडगांव अगले दिन रात 2.10 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (01152) 13 सितंबर 2023 से दो अक्टूबर 2023 तक चलेगी. ट्रेन मडगांव से रोजाना रात तीन बजकर 15 मिनट पर निकलेगी. ट्रेन मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर शाम पांच बजकर पांच मिनट पहुंचेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन- दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मनगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सवर्दा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुदल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और कर्माली.
09:28 PM IST