32 जोड़ी ट्रेन कराएंगी आपको गर्मी में सफर, अभी से तैयार करें अपना ट्रैवल प्लान
गर्मी की छट्टियों को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रेलवे ने 32 साप्ताहिक रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है.
सेंट्रल रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के लिए विशेष रेलगाड़ी की घोषणा की (फाइल फोटो)
सेंट्रल रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के लिए विशेष रेलगाड़ी की घोषणा की (फाइल फोटो)
गर्मी की छट्टियों को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रेलवे ने 32 साप्ताहिक रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. 16 साप्ताहक रेलगाड़ियां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल CSMT से कोचुवेली के लिए और 16 साप्ताहिक एसी हमसफर समर स्पेशल रेलगाड़ियां पुणे से एन्नाकुलम के लिए चलाई जाएंगी. गाड़ी संख्या 01065 व 01467 के लिए बुकिंग शुरू की जा चुकी है. इन गाड़ियों में टिकट बुक करने के लिए विशेष शुल्क लिया जा रहा है.
ये होगा गाड़ी का शिड्यूल
CSMT - कोचुवेली स्पेशल का ये होगा शिड्यूल
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से कोचुवेली के लिए चलाई गई विशेष रेलगाड़ी हर सोमवार को सुबह 11.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.40 बजे कोचुवेली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यह गाड़ी 15 अप्रैल से 03 जून तक चलेगी. वापसी में यह गाड़ी कोचुवेली से 16 अप्रैल से 04 जून के बीच हर मंगलवार को रात 11 बजे चलेगी. यह गाड़ी गुरुवार को सुबह 8.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचेगी.
Plan your holidays with 16 weekly #summer #special trains between #CSMT-#Kochuveli and 16 weekly AC #Humsafar summer special trains between #Pune-#Ernakulam. Bookings open for 01065 and 01467 on special charges from 25.3.2019. pic.twitter.com/ktgMXG6roh
— Central Railway (@Central_Railway) March 24, 2019
पुणे - एन्नाकुलम स्पेशल का ये होगा शिड्यूल
पुणे से एन्नाकुलम के बीच चलाई गई विशेष रेलगाड़ी 15 अप्रैल से 03 जून के बीच हर सोमवार को शाम 7.55 बजे पुणे से रवाना होगी. बुधवार को रात 1.30 बजे यह गाड़ी एन्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी एन्नाकुलम से 17 अप्रैल से 05 जून के बीच हर बुधवार को रात 3.45 बजे रवाना होगी. अगले दिन दोपहर 12.25 बजे यह गाड़ी पुणे पहुंचेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
04:14 PM IST