गर्मी की छुट्टियों की अभी से कर लो प्लानिंग, कंफर्म सीट के लिए रेलवे ने कर दिया 24 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
Summer Special Trains: सेंट्रल रेलवे ने बताया कि पैसेंजर्स की इस भीड़ को समायोजित करने के लिए रेलवे ने पहले से ही 332 समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. इसके अलावा मुंबई और नांदेड़ के बीच 24 अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा.
)
Summer Special Trains: अक्सर त्योहारों और छुट्टियों के दौरान ट्रेनों और स्टेशनों पर पैसेंजर्स की भीड़ कई गुना तक बढ़ जाती है. ऐसे में गर्मी की छुट्टियों के पहले ही रेलवे ने अपने पैसेंजर्स के लिए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम कर लिया है. सेंट्रल रेलवे ने बताया कि पैसेंजर्स की इस भीड़ को समायोजित करने के लिए रेलवे ने पहले से ही 332 समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई और हजूर साहिब नांदेड़ के बीच 24 अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा. इसके साथ ही समर स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 356 हो गई है.
समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
एलटीटी – हजूर साहिब नांदेड़ – एलटीटी साप्ताहिक विशेष (24 सेवा)
- ट्रेन संख्या 01105 साप्ताहिक विशेष दिनांक 09.04.2025 से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 00.55 बजे एलटीटी से रवाना होगी और उसी दिन 19.00 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 01106 साप्ताहिक विशेष दिनांक 09.04.2025 से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 20.00 बजे नांदेड़ से रवाना होगी और अगले दिन 14.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
कहां रूकेगी ट्रेन
इस ट्रेन में एक प्रथम वातानुकूलित, एक वातानुकूलित 2-टियर, 5 वातानुकूलित -3-टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन 1 जेनरेटर वैन और 1 पेंट्री (लॉक की स्थिति में) लगा है. ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, लोनावला, पुणे, दौंड, कुरडुवाड़ी, लातूर, लातूर रोड, परली, गंगाखेर, परभणी और पूर्णा पर रूकेगी.
कब करा सकते हैं बुकिंग
TRENDING NOW
रेलवे ने बताया कि इन समर स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो जाएगी. पैसेंजर्स इन ट्रेनों के लिए IRCTC की वेबसाइट या बुकिंग काउंटर पर जाकर अपना टिकट करा सकते हैं.
09:32 AM IST