रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए बढ़ाए जाएंगे CCTV कैमरे, हर गतिविधि पर रहेगी नजर
रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने रविवार को दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों से बात कर सफाई का हाल जाना.
रेल राज्य मंत्री ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर किया औचक निरीक्षण (फाइल फोटो)
रेल राज्य मंत्री ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर किया औचक निरीक्षण (फाइल फोटो)
रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने रविवार को दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों से बात कर सफाई का हाल जाना. उन्होंने इस मौके पर रेल प्रशासन को कहा कि स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाए जाने के लिए हाई रेज्यूलूशन वाले सीसीटीवी कैमरों की संख्या में इजाफा किया जाए ताकि हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके. उन्होंने यहां पर आरपीएफ का सिक्योरिटी रूम व सीसीटीवी रूम भी देखा. इस मौके पर उनके साथ दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहे.
रेलगाड़ी में यात्रियों से की बात
रेल राज्य मंत्री ने इस मौके पर निजामुद्दन रेलवे स्टेशन पर जबलपुर जाने वाली रेलगाड़ी के स्लीपर व जनरल डिब्बों में जा कर यात्रियों से सफाई की व्यवस्था के बारे में पूछा. उन्होंने यात्रियों से यात्रा के दौरान आने वाली अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली.
स्टेशन पर पीने के पानी का लिया जायजा
रेल राज्य मंत्री ने गर्मी के दौरान स्टेशन पर पीने के पानी की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने रेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मियों के दौरान पीने के साफ पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करें.
आगे भी होते रहेंगे औचक निरीक्षण
रेल राज्य मंत्री ने स्टेशन पर वेटिंग हॉल, ट्रैक, सिग्नल, एस्केलेटर आदि का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने रेल अधिकारियों से कहा कि आगे भी इस तरह के औचक निरीक्षण होते रहेंगे. विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर इस तरह की जांच होगी. ऐसे में सफाई व रेल यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने का प्रयास करें.
08:32 PM IST