केंद्रीय कैबिनेट की इस घोषणा से झूम उठे पूर्वांचल के लोग, जल्द शुरू होगा रेलवे का ये प्रोजेक्ट
केंद्रीय कैबिनेट से बुधवार को बहराइच से खलीलाबाद के बीच नई रेल लाइन बिछाने की घोषणा कर दी है. यह रेललाइन पूर्वांचाल के कई हिस्सों को जोड़ने के साथ ही बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध कराने का काम करेगी. वहीं इसके चलते पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
केंद्रीय कैबिनेट ने बहराइच से खलीलाबाद रेल लाइन को मंजूरी दी (फाइल फोटो)
केंद्रीय कैबिनेट ने बहराइच से खलीलाबाद रेल लाइन को मंजूरी दी (फाइल फोटो)
केंद्रीय कैबिनेट से बुधवार को बहराइच से खलीलाबाद के बीच नई रेल लाइन बिछाने की घोषणा कर दी है. यह रेललाइन पूर्वांचाल के कई हिस्सों को जोड़ने के साथ ही बेहतर परिवहन सेवा उपलब्ध कराने का काम करेगी वहीं इसके चलते पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. सामरिक द्ष्टि व कारोबार के लिहाज से भी यह रेललाइन काफी महत्वपूर्ण है.
नेपाल को जोड़ेगी यह ट्रेन
बहराइच से खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के लिए बिछाई जाने वाली रेलवे लाइन पर कुल 9 रेलवे स्टेशन पड़ेंगे. इन स्टेशनों में बहराइच, भिंगा, श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला, डुमरियागंज, बांसी, मेहदावल और खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पड़ेंगे. भिंगा रेलवे स्टेशन से नेपाल की सीमा की दूरी 10 किलोमीटर से अंदर ही होगी. ऐसे में यहां से नेपाल से कारोबार करने में काफी मदद मिलेगी. वहीं नेपाल में चीन के प्रभाव को कम करने में भी इस रेलवे लाइन का प्रयोग किया जा सकेगा.
श्रावस्ती में विकसित होगा पर्यटन
श्रावस्ती बौध अनुयायियों के बीच एक बड़ा आस्था का केंद्र है. यहां पर बड़े पैमान पर दुनिया भर से बौध अनुयायी पहुंचते हैं. अब तक इस इलाके में बेहतर परिवहन व्यवस्था न होने के चलते लोगों को पहुंचने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. रेलवे लाइन से इस इलाके के जुड़ जाने से यहां पर्यटन के विकसित होने की काफी संभावना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
01:35 PM IST