Bullet Train: देश में कब दौड़ेगी बुलेट ट्रेन? कहां हुआ कितना काम, कहां अटकी है गाड़ी, यहां जानिए सबकुछ
Bullet Train: देश में मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की तैयारी कहां तक पहुंची है, इसे लेकर रेल मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी.
Bullet Train: मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर काम तेज हो गया है. रेलवे मिनिस्ट्री ने सोमवार को Bullet Train Project के प्रोग्रेस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र में 98 फीसदी से अधिक जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. रेल मंत्रालय ने कहा कि 118 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए जमीनी ढांचा तैयार किया जा रहा है और बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण का काम भी शुरू हो गया है. ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र में सरकार बदलने के साथ, वन मंजूरी और भूमि अधिग्रहण के मामले में परियोजना की मुश्किलें दूर हो गई हैं.
Bullet Train: भूमि अधिग्रहण की स्थिति
- गुजरात: 98.87%
- डीएनएच: 100%
- महाराष्ट्र: 98.22%
Bullet Train Progress (as on 13.12.22):
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 19, 2022
Physical Progress (as on 30.11.22)- 24.10%
Gujarat: 29.78%
Maharashtra:13.26%
Completed work in Gujarat:
-Number of Piles– 28,293
-Pier work- 118km
-15.7 km Girders launched
November had the highest foundation casting at 14.36km
(1/2) pic.twitter.com/L7yEUGtfOo
कार्यों की प्रगति
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने बताया कि 23 नवंबर तक कुल 24.1 फीसदी काम पूरा हो चुका है. गुजरात में लगभग 30 फीसदी और महाराष्ट्र में 13 फीसदी काम पूरा हुआ है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना 508 किलोमीटर की है और इसका अधिकतर हिस्सा गुजरात में पड़ता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कहां जारी है काम
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की कार्यान्वयन एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) को महाराष्ट्र में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और ठाणे, विरार तथा बोइसर में नेटवर्क विकसित करना है. अधिकारियों ने कहा कि गुजरात में लगभग सभी सिविल कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है, साथ ही पाया और नदियों के सभी छोटे और बड़े पुलों का निर्माण किया गया है. खंभों पर ऊपरी ढांचा लगाने का काम भी शुरू हो गया है. बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बुलेट ट्रेन स्टेशन और भूमिगत सुरंग के निर्माण के लिए अनुबंध भी दे दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि खंभों और ऊपरी ढांचे से जुड़ा कार्य जल्द ही गुजरात की तरह महाराष्ट्र में भी दिखाई देगा. गुजरात में आणंद, सूरत, वडोदरा, भरूच, विलिमोरा, वापी और नवसारी जिलों में बुलेट ट्रेन स्टेशन का निर्माण शुरू हो गया है.
320 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी Bullet Train
अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी. यह बुलेट ट्रेन ई5 सीरीज ट्रेन हिताची और कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित जापानी शिंकानसेन हाई-स्पीड ट्रेन का ही एक प्रकार है. अहमदाबाद से मुंबई के बीच हाई स्पीड बुलेट ट्रेन (Bullet Train) बनने के बाद 508 किलोमीटर की यात्रा को 2 घंटे 58 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. फिलहाल इसे पूरा करने में 6 घंटे से अधिक का समय लगता है.
कुल 12 स्टेशन होंगे
बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के रूट पर 12 स्टेशन होंगे, जिनमें आठ गुजरात में और चार महाराष्ट्र में होंगे. इसका संचालन नियंत्रण केंद्र अहमदाबाद के साबरमती में स्थित होगा. गुजरात के सूरत और साबरमती में और महाराष्ट्र के ठाणे में तीन डिपो होंगे.
2017 में शुरू हुआ Bullet Train प्रोजेक्ट
देश में बुलेट ट्रेन (Bullet Train) प्रोजेक्ट की आधारशिला, 14 सितंबर, 2017 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उनके तत्कालीन जापानी समकक्ष शिंजो आबे (Shinzo Abe) द्वारा रखी गई थी. 1.10 लाख करोड़ रुपये की परियोजना के 2022 तक पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन भूमि अधिग्रहण बाधाओं का सामना करना पड़ा.
09:37 PM IST