Budget 2019: बजट में रेलवे को मिल सकता है बड़ा पैकेज, रेल राज्य मंत्री ने कही ये बात
Budget 2019: इस बार आम बजट में रेलवे को अच्छा पैकेज मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसका इशारा बजट पेश होने के पहले ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कर भी दिया है.
Budget 2019: आम बजट में रेलवे को विभिन्न प्रोजेक्टों के लिए मिल सकता है बड़ा पैकेज (फाइल फोटो)
Budget 2019: आम बजट में रेलवे को विभिन्न प्रोजेक्टों के लिए मिल सकता है बड़ा पैकेज (फाइल फोटो)
Budget 2019: इस बार आम बजट में रेलवे को अच्छा पैकेज मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसका इशारा बजट पेश होने के पहले ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कर भी दिया है. बजट पेश होने के कुछ देर पहले उन्होंने ट्वीट कर के बताया कि सरकार ने पिछले कुछ समय में रेलवे में काफी निवेश किया है. वहीं उन्होंने कहा कि रेलवे में सीसीटीवी कैमरों और स्टेशनों पर वाईफाई जैसी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आने वाले समय में निवेश और बढ़ाया जाएगा.
रेल मंत्री को प्रभार मिलने से बढ़ी उम्मीद
फिलहाल रेल मंत्री पियूष गोयल के पास ही वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की अनुपस्थिति में पियूष गोयल ही इस बार बजट पेश करेंगे. ऐसे में रेलवे को काफी फायदा होने की उम्मीद है. दरअसल रेल मंत्री के तौर पर पियूष गोयल ये जानते हैं कि रेलवे की जरूरतें क्या हैं. गौरतलब है कि बजट पेश होने के कुछ घंटों पहले ही पियूष गोयल ने ट्वीट कर ऐसे 9 क्षेत्र बताए हैं जहां रेलवे में बड़े बदलाव के लिए और अधिक काम किए जाने की जरूरत है. ऐसे में माना जा रहा है कि रेल बजट में इन क्षेत्रों के लिए अच्छा पैसा मिलेगा. आइये जानते हैं किन 9 क्षेत्रों में मिलेगा पैसा..
डेडिकेटेड फ्रेड कॉरीडॉर पर रहेगा सरकार का जोर
रेलगाड़ियां की गति बढ़ाने के लिए रेलवे की ओर से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडॉर पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है. रेलवे की ओर से इस बजट में इस्टर्न डेडिकेटड फ्रेट कॉरीडॉर और वेस्टर्न डेडिकेड फ्रेट कॉरीडॉर के लिए काफी पैसा दिए जाने की उम्मीद की जा रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
चिनाब ब्रिज के लिए मिलेगा पैसा
रेलवे की ओर से कश्मीर को रेल मार्ग को जोड़ने के लिए इसके लिए रेलवे की ओर से जम्मू - उधमपुर- श्रीनगर - बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. काजीकोड को बनिहाल से जोड़ने के लिए चिनाब नदी पर ब्रिज बनाया जा रहा है. इस ब्रिज का काफी काम पूरा भी हो चुका है. इस रेल पुलिस के लिए इस बजट में पैसा मिलने की उम्मीद है.
स्टेशन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट
रेल यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रेलवे की ओर से कई तरह के काम किए जा रह हैं. इसके तहत रेलवे स्टेशनों के विकास का काम भी किया जा रहा है. रेल मंत्री इस बजट में स्टेशन डेवलपमेंट के कई प्रोजेक्टों को ले कर बजट की घोषणा कर सकते हैं. साथ ही कुछ नए स्टेशनों के नाम घोषित हो सकते हैं जिन्हें इस बजट में शामिल किया जाएगा.
बिलासपुर मनाली लाइन
भानुपाली से बिलासपुर तक लाइन का प्रोजेक्ट पिछले साल बजट में घोषित की गई थी. इसी रेल लाइन को लेह तक ले जाने की योजना है ताकि चीन की सीमाओं तक आसानी से सेना अपना सामान पहुंचा सके. वहीं स्थानीय लोगों को भी रेल के नेटवर्क से जोड़ा जाए. रेलवे की ओर से बिलासपुर से मनाली होते 475 किलोमीटर की रेल लाइन का काम होना है. इस प्रोजेक्ट के लिए इस बजट में पैसे की घोषणा हो सकती है.
इन प्रोजेक्टों के लिए भी घोषित होगा बजट
- तिरुवनंतपुरम कुन्नून हाई स्पीड कॉरीडॉर
- अहदाबाद मुम्बई हाई स्पीड रेल कॉरीडॉर
- जीरीबाम इम्फाल रेल लाइन
- दल्लीराजहरा - रॉवघाट - जगदलपुर रेल लाइन
10:56 AM IST