Budget 2019: बजट से पहले रेलवे का यात्रियों को तोहफा, मिलेगा कन्फर्म टिकट
बजट के कुछ देर पहले ही रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया ह. रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने लगभग 31 रेलगाड़ियों में डिब्बे बढ़ाए जाने को ले कर घोषणा की है.
बजट से पहले रेलवे का यात्रियों को तोहफा (फाइल फोटो)
बजट से पहले रेलवे का यात्रियों को तोहफा (फाइल फोटो)
बजट के कुछ देर पहले ही रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया ह. रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने लगभग 31 रेलगाड़ियों में डिब्बे बढ़ाए जाने को ले कर घोषणा की है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा 31 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है.
इन गाड़ियों में बढ़ाए गए डिब्बे
मुम्बई सेंट्रल से इंदौर के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा गया है. इसमें एसी2 व एसी 3 दोनों तरह की सीटें होंगी. रेलगाड़ी में यह डिब्बो तत्काल प्रभाव से 18 फरवरी तक के लिए जोड़ा जाएगा.
मुम्बई सेंट्रल से वड़ोदरा के बच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी में एसी 3 श्रेणी का एक अतिरिक्त डिब्बा जोड़ने का निर्णय लिया गया है. यह अतिरिक्त डिब्बा 19 फरवरी तक के लिए जोड़ा गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बांद्रा टर्मिनस से जम्मू तवी के बीच चलने वाली विवेक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 श्रेणी का डिबब व एक स्लीपर का डिब्बा जोड़ा गया है. ये डिब्बे गाड़ी में 25 फरवरी तक जोड़े जाएंगे.
यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे द्वारा 31 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त
— Western Railway (@WesternRly) February 1, 2019
डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया गया है। pic.twitter.com/RYoDNWJl8t
बांद्रा टर्मिनल से दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर एवं एक स्लीपर श्रेणी का डिब्बा जोड़ा जाएगा. ये डिब्बे 06 फरवरी से 28 फरवरी तक गाड़ी में जोड़ें जाएंगे.
10:00 AM IST