वंदे भारत एक्सप्रेस में विदेशी यात्री को ऐसी मिली सुविधा की बच गई जान
वंदे भारत एक्सप्रेस में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए शनिवार को यात्रा कर रहे एक विदेशी नागरिक की जान ट्रेंन में मौजूद विशेष सुविधाओं के जरिए बचाई जा सकी.
वंदे भारत एक्सप्रेस में विदेशी यात्री को तत्काल इलाज दे कर जान बचाई गई (फाइल फोटो)
वंदे भारत एक्सप्रेस में विदेशी यात्री को तत्काल इलाज दे कर जान बचाई गई (फाइल फोटो)
वंदे भारत एक्सप्रेस में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए शनिवार को यात्रा कर रहे एक विदेशी नागरिक की जान ट्रेंन में मौजूद विशेष सुविधाओं के जरिए बचाई जा सकी. वहीं ट्रेन में इस तरह की सुविधाओं के चलते विदेशी यात्री ने भी भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया.
शनिवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए चली वंदे भारत एक्सप्रेस में एक ब्रिटिश नागरिक भी सवार था. कुछ दूर जाने पर इस व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई. उसने बताया कि उसे अस्थमा की समस्या है ऐसे में उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है और दम घुट रहा है. मामले की सूचना मिलते ही तत्काल इस यात्री को ट्रेन में ड्राइवर कॉकपिट में बनी खास जगह पर ले जाया गया. यहां पर इस व्यक्ति को लिटा दिया गया.
TRENDING NOW
पब्लिक एनाउसमेंट सिस्टम के जरिए ट्रेन में घोषणा की गई की एक यात्री की तबियत खराब है और यदि ट्रने में कोई डॉक्टर हो तो तुरंत मदद करे. ऐसे में एक यात्री उठ कर आया और उसने बताया कि वह डॉक्टर है.
डॉक्टर ने ट्रेन में मौजूद फस्ट एड किट की मदद से ब्रिटिश नागरिक का कुछ इलाज किया जिससे उसे राहत मिली. डॉक्टर ने कहा कि ब्रिटिश नागरिक को तत्काल N-95 मास्क पहनाए जाने की जरूरत है. ट्रेन जब तक कानपुर स्टेशन पहुंचती तब तक वहां स्टेशन पर ये मास्क मंगा लिया गया. इलाज मिलने से मरीज को काफी राहत मिली और कुछ ही देर में उसकी हालात सामान्य हो गई.
विदेशी नागरिक ने ट्रेन में उपलब्ध सुविधाओं और ट्रेन यात्रा के दौरान इतनी जल्दी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे का धन्यवाद दिया.
04:46 PM IST