भारत की सबसे तेज ट्रेन में सफर के लिए बुकिंग शुरू, रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के लिये यात्री 17 फरवरी एवं उसके बाद की टिकट irctc.co.in से बुक कर सकते हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए बुकिंग शुरू हो गई है (फोटो- ट्विटर)
वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए बुकिंग शुरू हो गई है (फोटो- ट्विटर)
वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन-18 से सफल करने के लिए इंतजार की घड़िया खत्म हो चुकी हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके बताया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के लिये यात्री 17 फरवरी एवं उसके बाद की टिकट irctc.co.in से बुक कर सकते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'देश की आधुनिकतम एवं विश्वस्तरीय ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों के लिये आरंभ होने जा रही है. देश में ही निर्मित पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में सफर के लिये यात्री 17 फरवरी एवं उसके बाद की टिकट http://www.irctc.co.in से बुक कर सकते हैं.'
देश की आधुनिकतम एवं विश्वस्तरीय ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों के लिये आरंभ होने जा रही है। देश में ही निर्मित पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में सफर के लिये यात्री 17 फरवरी एवं उसके बाद की टिकट https://t.co/GSouHvPBNw से बुक कर सकते हैं। pic.twitter.com/py5oxeBEeG
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 14, 2019
TRENDING NOW
15 फरवरी को होगा उद्घाटन
इंडियन रेलवे की सबसे मोस्ट अवेटेड ट्रेन 18 यानी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' का उद्घाटन कल यानी 15 फरवरी को हो जाएगा. हालांकि, आम पब्लिक के लिए यह गाड़ी 17 फरवरी से उपलब्ध होगी. लेकिन, इससे पहले रेलवे अपनी ओर से सभी तैयारियां कर रहा है. 17 फरवरी से आप इसमें यात्रा कर सकेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए रवाना होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
शताब्दी से ज्यादा है वंदे भारत का किराया
भारतीय रेलवे ने वंदे भारत का किराया मंगलवार को घोषित किया था. इसका एसी चेयरकार का किराया शताब्दी के एसी चेयरकार के बेस फेयर से 1.4 फीसदी अधिक रखा गया है. वहीं, एक्जीक्यूटिव क्लास श्रेणी का किराया शताब्दी के एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए से 1.3 फीसदी अधिक रखा गया है. किराए में रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज, कैटिरिंग चार्ज व जीएसटी शामिल है.
05:42 PM IST