Covid-19 से लड़ने के लिए Indian Railways तैयार, राज्यों को मुहैया कराएगा केयर सेंटर
इंडियन रेलवे ने कोविड-19 से लड़ने में 2500 से अधिक डॉक्टर और 35,000 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ तैनात किया है.
भारतीय रेल (Indian Railways) ने देशभर में 5231 कोविड केयर कोच तैयार किए हैं.
भारतीय रेल (Indian Railways) ने देशभर में 5231 कोविड केयर कोच तैयार किए हैं.
भारतीय रेल (Indian Railways) ने देशभर में 5231 कोविड केयर कोच तैयार किए हैं. कोविड मरीजों के लिए 215 स्टेशनों को केयर सेंटर में तब्दील किया है. इनमें से 85 स्टेशनों पर तो हेल्थ केयर की सुविधा दी हुई है. साथ ही भारतीय रेल ने राज्यों से कहा है कि अगर वे जरूरी दवाएं और मेडिकल स्टाफ मुहैया कराते हैं तो 130 स्टेशनों को भी हेल्थ केयर सेंटर में तब्दील किया जा सकता है.
भारतीय रेल इन सेंटरों पर पानी, बिजली, खान-पान और सुरक्षा के इंतजाम करेगी. इस संबंध में केंद्र सरकार ने राज्यों को गाइडलाइन जारी कर दी हैं. ये गाइडलाइन स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेल मंत्रालय के साथ मिलकर तैयार की हैं.
इंडियन रेलवे ने कोविड-19 से लड़ने में 2500 से अधिक डॉक्टर और 35,000 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ तैनात किया है.
TRENDING NOW
इन हालातों में देश के सप्लाई सिस्टम में अहम रोल निभाने वाला इंडियन रेलवे COVID के खिलाफ भारत सरकार के प्रयासों में भी बराबर योगदान दे रहा है.
रेलवे अपने फ्रंट लाइन वर्कर के लिए निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट्स) भी तैयार कर रहा है.
रेल मंत्रालय ने ट्रेन के 5231 डब्बों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है. इन कोच का इस्तेमाल कोविड मरीजों की देखभाल के लिए किया जा सकता है.
इन कोचों का इस्तेमाल उन इलाकों में किया जा सकता है जहां राज्य ने कोविड से लड़ने के लिए सहूलियतें नहीं जुटा पा रहे हैं.
रेलवे की मदद लेने के लिए राज्य सरकारों को रेल मंत्रालय में अपनी जरूरतें बताते हुए आवेदन करना होगा. रेवले राज्यों की जरूरत के मुताबिक कोच को पहुंचाने के लिए जगह का चुनाव करेगी. जगह का चुनाव होने पर उस जगह के स्टेशन पर ट्रेन पहुंचा दी जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
उस जिले के जिला अधिकारी या अन्य अधिकारियों को इन कोच को सौंप दिया जाएगा. ट्रेन को स्टेशन पर पहुंचाने के बाद इन कोच में पानी, बिजली की सप्लाई, कोच की मरम्मत, खान-पीने और सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे की रहेगी. रेलवे ने बिजली-पानी की सुविधाओं वाले स्टेशन की एक लिस्ट भी तैयार की है.
04:40 PM IST