"भोपाल मेट्रो में आपका स्वागत है...", मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन
Bhopal Metro Train Trial Run: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई.
Bhopal Metro Train Trial Run: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को भोपाल में मेट्रो रेल (Bhopal Metro Train) के नौ किलोमीटर लंबे प्रथम चरण के गलियारे का उद्घाटन किया. चौहान ने मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक लगभग पांच किमी के 'ट्रायल रन' के दौरान जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ यात्रा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो का मतलब परिवहन के अन्य साधनों की तुलना में सुरक्षित, आरामदायक, सुगम, ऑनलाइन टिकटिंग, प्रदूषण मुक्त और सस्ती यात्रा है.
भोपाल मेट्रो के पांच स्टेशन
चौहान ने कहा कि प्रथम चरण का गलियारा, जिसमें पांच स्टेशन शामिल हैं, केवल आठ महीने के रिकॉर्ड समय में पूरा हो गया. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई और प्रबंध निदेशक मनीष सिंह के नेतृत्व में कार्यरत 'मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन' (Metro Rail Corporation) की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यहां तक कि कोच का निर्माण भी डिजाइन को अंतिम रूप दिए जाने के बाद केवल पांच महीने में किया गया.
भोपाल मेट्रो में आपका स्वागत है... pic.twitter.com/oktWPrphCI
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 3, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो भविष्य में मेट्रो ट्रेन सेवा को मंडीदीप, सीहोर और विदिशा तक बढ़ाया जाएगा. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल की महापौर मालती राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
प्राथमिकता गलियारे का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने याद किया कि जब वह कक्षा चार के बाद आगे की पढ़ाई के लिए शहर आए थे, तब तांगा ही स्थानीय परिवहन का एकमात्र साधन था. उन्होंने कहा कि बाद में टेम्पो ने शहर की सड़कों पर राज किया. चौहान ने कहा कि ऑटोरिक्शा, टैक्सी, सिटी बस, मिनी बस और बीआरटीएस के बाद, राज्य की राजधानी के लोग अब शानदार मेट्रो ट्रेन में यात्रा करेंगे.
भोपाल मेट्रो ऑरेंज और मेट्रो लाइन
भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण की लागत 6,941 करोड़ रुपये है. भोपाल मेट्रो परियोजना के तहत 30.95 किमी ट्रैक पर काम चल रहा है और इसके अंतर्गत 'AIIMS' से करोंद तक की 'ऑरेंज लाइन' (Bhopal Metro Orange Line) 16.77 किमी लंबी है, जबकि 'ब्लू लाइन' (Bhopal Metro Blue Line) भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहा तक 14.18 किमी लंबी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:11 PM IST