बेंगलुरु को मिलेगी जाम से निजात! इन रूट्स पर शुरू हुई ग्रीन लाइन मेट्रो, हर रोज 44000 पैसेंजर करेंगे ट्रैवल
Bengaluru Namma Metro Green Line: बेंगलुरु के नम्मा मेट्रो की ग्रीन लाइन के नागासंद्रा से मदावरा तक 3.14 किलोमीटर लंबे हिस्से को आज कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए खोल दिया गया है.
Bengaluru Namma Metro Green Line: बेंगलुरु के नम्मा मेट्रो की ग्रीन लाइन के नागासंद्रा से मदावरा तक 3.14 किलोमीटर लंबे हिस्से को आज कॉमर्शियल ऑपरेशन के लिए खोल दिया गया है. मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (दक्षिणी सर्किल) द्वारा तीन अक्टूबर को इस खंड के गहन निरीक्षण के बाद वैधानिक मंजूरी मिलने पर यह कदम उठाया गया है.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने बुधवार को मेट्रो लाइन का निरीक्षण किया और यशवंतपुर मेट्रो स्टेशन से नागसंद्रा-मदावरा तक के हिस्से का परीक्षण किया गया. उनके साथ बेंगलुरु दक्षिण के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता तेजस्वी सूर्या भी मौजूद रहे.
Participated in the trial run of extended Green Line metro till Madavara. As a citizen myself, I fully understand that daily commuters don’t bother about any VIP ceremony, and hence, have pushed in my own right to get done with such formalities with no fanfare as much as… pic.twitter.com/8UKLCTehdY
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) November 6, 2024
इन 3 स्टेशनों का हुआ विस्तार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के अनुसार, यह लाइन, परियोजना के दूसरे चरण के नागासंद्रा से मदावरा (BIEC) तक 3.14 किलोमीटर की लंबाई में है और इसमें मजुनाथनगर, चिक्काबिदारकल्लू तथा मदावरा (बीआईईसी) तीन मेट्रो स्टेशन हैं. इस कार्य को 152 करोड़ रुपये की भूमि लागत समेत कुल 1,168 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है.
इन लोगों को होगा फायदा
BMRCL ने एक बयान में कहा, राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही साथ गुजर रही यह लाइन दो स्थानों पर एनआईसीई (नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर एंटरप्राइजेज) सड़क को पार करती है. इस लाइन के विस्तार से बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (बीआईईसी), एक प्रमुख प्रदर्शनी केंद्र, बड़े आवासीय परिसरों और आस-पास के शहरों तक मेट्रो की आसान पहुंच बढ़ेगी, जिससे यात्रा का समय 30 प्रतिशत तक कम होगा.
44 पैसेंजर्स करेंगे ट्रैवल
बीएमआरसीएल ने कहा, "अनुमान है कि इस लाइन के खुलने से 44 हजार अतिरिक्त यात्रियों को लाभ मिलेगा. यह विस्तार बीआईईसी तक सीधी मेट्रो पहुंच प्रदान करेगा जो कर्नाटक में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों तथा प्रदर्शनियों का एक प्रमुख केंद्र है."
कितना बड़ा है बेंगलुरु मेट्रो का नेटवर्क
बीएमआरसीएल ने कहा, "इस खंड के संचालित होने के बाद बेंगलुरु में 69 स्टेशनों के साथ 76.95 किलोमीटर लंबी मेट्रो सुविधा होगी. उत्तर दक्षिण गलियारा (ग्रीन लाइन) 31 स्टेशनों के साथ 33.46 किलोमीटर लंबा हो जाएगा और पूर्व पश्चिम गलियारा (पर्पल लाइन) 38 स्टेशनों के साथ 43.49 किलोमीटर लंबा हो जाएगा."
11:44 AM IST