Aadhaar Center: देश में पहली बार रेलवे स्टेशन पर खोला गया आधार केंद्र, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Aadhaar Center at Guwahati Railway Station: देश में पहली बार किसी रेलवे स्टेशन पर आधार सेंटर खोला गया है. इससे पहले डेडिकेटेड आधार सेंटर के अलावा सरकारी बैंक, बीएसएनल दफ्तर, अन्य सरकारी कार्यालयों और डाकघरों में ही आधार से जुड़ी सुविधाएं दी जाती थीं.
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खोला गया आधार केंद्र (NorthEast Frontier Railway)
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खोला गया आधार केंद्र (NorthEast Frontier Railway)
Aadhaar Center at Guwahati Railway Station: असम के गुवाहाटी (Guwahati, Assam) में रहने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. गुवाहाटी में रहने वाले लोग अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े किसी भी तरह के काम के लिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर भी जा सकते हैं. जी हां, लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर आधार सेंटर खोला गया है. बता दें कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी रेलवे स्टेशन के परिसर में आधार केंद्र खोला गया है. लिहाजा, गुवाहाटी रेलवे स्टेशन देश का ऐसा पहला रेलवे स्टेशन बन गया है जहां लोगों को आधार से जुड़ी सभी सुविधाएं दी जाएंगी.
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर होंगे आधार से जुड़े सभी जरूरी काम
भारतीय रेल के नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NorthEast Frontier Railway) जोन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के मुताबिक गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खोले गए इस आधार सेंटर पर लोगों को आधार से जुड़ी सभी सुविधाएं दी जाएंगी. इस सेंटर पर न सिर्फ नए आधार बनाए जाएंगे बल्कि आधार कार्ड में सुधार और अपडेट भी कराया जा सकेगा.
देशभर में काम कर रहे हैं 35,000 से भी ज्यादा आधार केंद्र
बताते चलें कि देश में पहली बार किसी रेलवे स्टेशन पर आधार सेंटर खोला गया है. इससे पहले डेडिकेटेड आधार सेंटर के अलावा सरकारी बैंक, बीएसएनल दफ्तर, अन्य सरकारी कार्यालयों और डाकघरों में ही आधार से जुड़ी सुविधाएं दी जाती थीं. आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI के मुताबिक देशभर में फिलहाल 35 हजार से भी ज्यादा आधार केंद्र काम कर रहे हैं. इसके अलावा UIDAI ने देश के 53 शहरों में 114 आधार सेवा केंद्र (ASK) चला रही है.
In a first such initiative in the country, an Aadhaar Facilitation Center has been opened at the Guwahati Rly Station Premises of NFR. It will facilitate both new enrolment as well as updation. Any Indian citizen can avail the service in a hassle free manner @RailMinIndia @UIDAI pic.twitter.com/PsBWgcNxXK
— Northeast Frontier Railway (@RailNf) August 10, 2022
सप्ताह में सातों दिन काम करते हैं आधार सेवा केंद्र
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए आधार सेवा केंद्र सप्ताह में सातों दिन सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक काम करते हैं. इतना ही नहीं, देश में काम कर रहे सभी डेडिकेटेड आधार सेवा केंद्रों में बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की भी सुविधा दी जाती है.
12:51 PM IST