7th Pay Commission: देश भर से दिल्ली पहुंचे इन कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ जाएगा इतना वेतन
देश के सबसे बड़े सरकारी कर्मचारी संगठन ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन की ओर से देश भर के ट्रैकमेंटेनर्स की एक संगोष्ठी का अयोजन 21 दिसम्बर को करनैल सिंह रेलवे स्टेशन में किया गया.
रेल के संरक्षा श्रेणी के कर्मियों के लिए अच्छी खबर (फाइल फोटो)
रेल के संरक्षा श्रेणी के कर्मियों के लिए अच्छी खबर (फाइल फोटो)
देश के सबसे बड़े सरकारी कर्मचारी संगठन ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन की ओर से देश भर के ट्रैकमेंटेनर्स की एक संगोष्ठी का अयोजन 21 दिसम्बर को करनैल सिंह रेलवे स्टेशन में किया गया. इस मौके पर रेलवे बोर्ड के सदस्य इंजीनियरिंग विश्वेश चौबे व सदस्य कार्मिक एनएन अग्रवाल उपस्थित रहे. इस मौके पर कर्मचारियों की मांगों पर कई बड़ी घोषणाएं की गईं. ऐसे में जल्द ही गैंगमैन, टैकमैन व गेट गेटमैन जैसे रेल कर्मियों को मिलने वाले भत्ते में वृद्धि होगी वहीं उनकी सुरक्षा के लिए भी कई कदम उठाए जाएंगे.
वेतन में होगी 3100 की वृद्धि
ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि देश भर में कई जगहों पर काम करने के दौरान गेटमैन व टैकमैन पर हमले हुए हैं. वहीं सुरक्षा के सही इंतजाम न होने से कुछ कर्मियों को काम के दौरान अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. इस मुद्दे को रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के सामने उठाया गया. कर्मचारियों की इन मांगों को बोर्ड की ओर से गंभीरता से लिया गया है. रेलवे बोर्ड की ओर से गैंगमैन, ट्रैकमैन, गेटमैन जैसे कर्मियों को मिलने वाले रिस्क ऑन ड्यूटी अलाउंस को 1000 रुपये से बढ़ा कर 4100 करने की की बात को स्वीकार कर लिया गया है और इसका प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भी भेज दिया गया है.
अधिकारी के दबाव पर भी जोखिम लेने को बाध्य नहीं होंगे
रेलवे बोर्ड की ओर से इस तरह के निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई अधिकारी गैंगमैन, टैकमैन या गेट मैन पर किसी काम का दबाव बनाता और कर्मचारी को लगता है कि इस काम में जान का जोखिम है तो वह काम करने से मना कर सकता है. जल्द ही रेलवे बोर्ड में एक हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया जाएगा जिस पर कर्मचारी इस तरह के काम का दबाव देने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये हैं रेल कर्मियों की प्रमुख मांगें
- रेलवे के सुरक्षित संचालन के लिए संयुक्त समिति की ओर से की गई सिफारिश को ग्रेड कैडर के आधार पर रीस्ट्रक्चर किया जाए साथ ही ट्रैकमैन कोटि में मास्टर क्राफ्टमैन ग्रेड पे 4200 का सृजन किया जाए.
- सभी रिक्ति पदों पर तत्काल भर्ती की जाए. वहीं जहां ट्रैक का दोहरीकरण किया जा रहा है उसी अनुपात में ट्रैकमैन बढ़ाए जाएं.
- टैकमैन व गेटमैन को काम के दौरान पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. बिना ब्लॉक के ट्रैक पर किए जाने वाले काम पर रोक लगे
- तत्काल पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए व परिजनों की पेंशन योजना को लागू किया जाए
- टैकमैनों को आधुनिक औजार व उपकरण उपलब्ध कराए जाएं. वहीं उनके विश्राम के लिए रेस्ट शेल्टर बनाए जाएं.
- इन कर्मियों को निकटवर्ती बड़े स्टेशनों के करीब रेलवे के आवास उपलब्ध कराए जाएं. वहीं बच्चों की शिक्षा का उचित प्रबंध हो.
- लार्सजेन योजना के तहत ट्रैक मेंटेनर्स के बच्चों को रेलवे में नियुक्ति नियमों की बहाली की जाए.
- न्यूनतम वेतन को 18000 हजार से बढ़ा कर 26000 किया जाए
- फिटमेंट फार्मूला 2.57 से बढ़ा कर 3.7 कर दिया जाए
- ट्रैकमेनों के लिए एलडीसी ओपन कराया जाए
- सुपरवाजरों को ग्रेड पे 4600 से बढ़ा कर 4800 किया जाए
- संरक्षा श्रेणी के सभी कर्मचारियों को रिस्क एवं हार्डशिप एलाउंस दिया जाए
- संरक्षा श्रेणी में खाली 1.30 लाख खाली पदों को तुरंत भरा जाए
- रनिंग स्टॉफ के किलोमीटर अलाउंस की दरों को सातवें वेतन आयोग के तहत दिया जाए
01:38 PM IST