अमृतसर हादसे के बाद इतनी ट्रेन रद्द हुईं या देरी से चल रहीं हैं, हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध
अमृतसर-मानवाला सेक्शन पर 10 मेल-एक्सप्रेस ट्रेन और 27 पैसेंजर ट्रेन रद्द हो गए हैं
दशहरे के दिन अमृतसर में हुए भीषण हादसे के बाद इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेन पर काफी असर पड़ा है. करीब 71 ट्रेन या तो रद्द कर दी गई हैं या देरी से चल रही हैं. इसमें मेल-एक्सप्रेस दोनों तरह की ट्रेन हैं. ज्ञात हो कि शुक्रवार को हुए इस हादसे में 58 लोगों की मौत हो गई, जबकि 48 लोग घायल हैं.
इस हादसे के कारण अमृतसर-मानवाला सेक्शन पर 10 मेल-एक्सप्रेस ट्रेन और 27 पैसेंजर ट्रेन रद्द हो गए हैं और 18 ट्रेन के मार्ग बदल दिए गए हैं, 16 ट्रेनों की दूरी घटा दी गई है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. ये नंबर हैं- 01832223171 और 01832564485. मानवाला स्टेशन पर नंबर है- 0183-2440024, 0183-2402927.
फिरोजपुर स्टेशन के लिए नंबर है- 016321072. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा और घायलों का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस हादसे पर दुख जताया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि लोगों को ऐसे किसी भी आयोजन को रेल पटरियों के आस-पास आयोजित नहीं करना चाहिए. ड्राइवर को कहां गाड़ी धीमी करनी है इसके स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. वहां एक मोड़ था जिसे ड्राइवर देख नहीं सके. हम किस बारे में जांच के आदेश दें, ट्रेन तो अपनी गति में चल रही थी.
(इनपुट एजेंसी से)
04:30 PM IST