अमृतसर रेल हादसे के चलते रविवार को 60 रेलगाड़ियां रहीं प्रभावित, अब तक सामान्य नहीं हुआ परिचालन
अमृतसर में हुए रेल हादसे के चलते अब तक रेलगाड़ियों की सेवाओं सामान्य नहीं हो सकी हैं. तकनीकी कारणों के चलते गाड़ियों का परिचालन सामान्य न हो पाने के चलते रविवार को भी लगभग 60 रेलगाड़ियों की सेवाएं प्रभावित रहीं.
अमृतसर में हुए रेल हादसे के चलते रविवार को 60 रेलगाड़ियां प्रभावित (फाइल फोटो)
अमृतसर में हुए रेल हादसे के चलते रविवार को 60 रेलगाड़ियां प्रभावित (फाइल फोटो)
अमृतसर में हुए रेल हादसे के चलते अब तक रेलगाड़ियों की सेवाओं सामान्य नहीं हो सकी हैं. तकनीकी कारणों के चलते गाड़ियों का परिचालन सामान्य न हो पाने के चलते रविवार को भी लगभग 60 रेलगाड़ियों की सेवाएं प्रभावित रहीं. वहीं 19 नवम्बर से अब तक इस रूट की लगभग 251 रेलगाड़ियों की सेवाएं प्रभावित रहीं हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अब तक स्थानीय प्रशासन की ओर से गाड़ियों को चलाने की अनुमति नहीं दी गई है. इसी के चलते गाड़ियों का परिचालन बाधित है. अनुमति मिलते ही गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा.
रविवार को 33 रेलगाड़ियां रहीं रद्द
परिचालन कारणों के चलते रेलवे ने रविवार को 33 रेलगाड़ियों की सेवाओं को रद्द किया. इन गाड़ियों में अमृतसर से हरिद्वार के बीच चलने वाली जन शताब्दी, अमृतसर- नई दिल्ली एक्सप्रेस, अमृतसर - जलंधर एक्सप्रेस आदि गाड़ियां रहीं. इस रूट से चलने वाली लगभग 13 गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया. वहीं 18 रेलगाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.
TRENDING NOW
घायलों के बेहतर इलाज के लिए रेलवे ने उठाए कई कदम
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अमृतसर में हुए हादसे में घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं रेलवे के अधिकारी इन अस्पतालों के लगातार संपर्क में हैं . प्रयास किया घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.
02:25 PM IST