बेटी के जन्म पर 51,000 रुपये और शादी पर 1,01,000 रुपये देगा Wonder Cement
वंडर सीमेंट ने अपने खुदरा विक्रेता के घर में कन्या का जन्म होने पर उसके नाम सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने और उसमें 51,000 रुपये जमा कराने का ऐलान किया है.
Wonder Cement ने स्पर्श लक्ष्मी व स्पर्श कन्यादान शुरू की हैं. बेटी की शादी में कंपनी की ओर से 1,01,000 रुपये दिए जाएंगे.(Image- Pixabay)
Wonder Cement ने स्पर्श लक्ष्मी व स्पर्श कन्यादान शुरू की हैं. बेटी की शादी में कंपनी की ओर से 1,01,000 रुपये दिए जाएंगे.(Image- Pixabay)
केंद्र सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' (Beti Bachao Beti Padhao) योजना को बढ़ावा देने के लिए तमाम सामाजिक और कारोबारी संस्थाएं आगे आ रही हैं. इस कड़ी में सीमेंट कंपनी वंडर सीमेंट (Wonder Cement) ने अपने खुदरा विक्रेता के घर में कन्या का जन्म (girl child) होने पर उसके नाम सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Yojana) खुलवाने और उसमें 51,000 रुपये जमा कराने का ऐलान किया है. साथ ही कंपनी अपने किसी भी खुदरा विक्रेता की बेटी की शादी में 1,01,000 रुपये की राशि देने की बात कही है.
कंपनी के कार्यकारी निदेशक संजय जोशी ने बताया कि इसके लिए दो योजनाएं स्पर्श लक्ष्मी (Sparsh Laxmi) व स्पर्श कन्यादान (Sparsh Kanyadaan) शुरू की गयी है. स्पर्श कन्यादान में विक्रेता की बेटी की शादी में कंपनी की ओर से 1,01,000 रुपये दिए जाएंगे.
वहीं स्पर्श लक्ष्मी योजना में किसी खुदरा विक्रेता के यहां बेटी का जन्म होने पर वंडर सीमेंट (Wonder Cement) की ओर से बेटी के नाम का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया जाएगा और उसमें 51,000 रुपये जमा करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कंपनी ने ये दोनों योजनाएं अप्रैल 2019 से शुरू की थीं लेकिन तब इनकी राशि क्रमश: 11000 रुपये व 21000 रुपये थी जिसे बढ़ाकर अब 51,000 रुपये व 1,01,000 रुपये किया गया है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
उन्होंने कहा कि दीवाली के बाद से कंपनी अब तक 33 कन्याओं की शादी में योगदान कर चुकी है जबकि स्पर्श लक्ष्मी के तहत लगभग 20 कन्याओं के नाम पर खाते खुलवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये दोनों योजनाओं देश भर में उसके 7,500 से अधिक खुदरा विक्रेताओं के लिये उपलब्ध होगी.
09:49 PM IST