Bank Account के लिए क्यों जरूरी होता है Nominee, आपकी एक गलती की वजह से मुसीबत में फंस सकता है पूरा परिवार
Bank Account Nominee: बैंक में खाता खुलवाते वक्त हमें जो फॉर्म दिया जाता है, उसमें नॉमिनी का भी एक स्पेस रहता है. बैंक में खाता खोलते समय नॉमिनी का नाम और उससे जुड़ी डिटेल्स भरना बहुत जरूरी होता है. लेकिन कई लोग बैंक खाते में नॉमिनी का महत्व नहीं जानते हैं.
Bank Account के लिए क्यों जरूरी होता है Nominee, आपकी एक गलती की वजह से मुसीबत में फंस सकता है पूरा परिवार (Reuters)
Bank Account के लिए क्यों जरूरी होता है Nominee, आपकी एक गलती की वजह से मुसीबत में फंस सकता है पूरा परिवार (Reuters)
Bank Account Nominee: बैंक में खाता खुलवाते वक्त हमें जो फॉर्म दिया जाता है, उसमें नॉमिनी का भी एक स्पेस रहता है. बैंक में खाता खोलते समय नॉमिनी का नाम और उससे जुड़ी डिटेल्स भरना बहुत जरूरी होता है. लेकिन कई लोग बैंक खाते में नॉमिनी का महत्व नहीं जानते हैं. किसी भी बैंक खाते में नॉमिनी की डिटेल्स इसलिए भरी जाती है ताकि खाताधारक (Account Holder) की मृत्यु के बाद उसके खाते में जमा सारी रकम नॉमिनी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. अगर किसी व्यक्ति के बैंक खाते में नॉमिटी की डिटेल्स नहीं भरी जाती है और उसकी मौत हो जाती है तो उसके बैंक खाते में जमा पैसों को निकालने में बहुत दिक्कतें होती हैं.
माता-पिता, बच्चे, पति-पत्नी या भाई-बहन को बनाया जा सकता है नॉमिनी
आप अपने बैंक खाते के लिए अपने माता-पिता, बच्चे, पति-पत्नी या भाई-बहन को भी अपना नॉमिनी बना सकते हैं. आप जिस व्यक्ति को अपने खाते के लिए नॉमिनी बनाते हैं, उस व्यक्ति को ही आपकी मृत्यु के बाद आपके खाते में जमा सारी रकम आसानी से दे दी जाती है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
अगर आप अपने बैंक खाते के लिए किसी भी व्यक्ति को नॉमिनी नहीं बनाते हैं तो आपकी मृत्यु के बाद आपके बैंक खाते में जमा राशि आपके कानूनी वारिस को ही जाएगी, जिनमें आपके बच्चे और पति-पत्नी शामिल होते हैं. लेकिन, ये प्रक्रिया काफी लंबी होती है जिसमें का लंबा समय लगता है. ऐसे में आपकी एक छोटी-सी गलती की वजह से आपकी गैर-मौजूदगी में आपके परिवार को जरूरत के समय पैसे नहीं मिल पाते और उन्हें कई तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
नेट बैंकिंग के अलावा बैंक की ब्रांच में जाकर भी बनाया जा सकता है नॉमिनी
अगर आपने अपने बैंक खाते में किसी भी व्यक्ति को नॉमिनी नहीं बनाया है तो बिना देरी किए किसी भी व्यक्ति को नॉमिनी बना लें. अपने बैंक खाते का नॉमिनी बनाने के लिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर भी अपने बैंक खाते के लिए किसी व्यक्ति तो नॉमिनी बना सकते हैं.
11:32 AM IST