होम इंश्योरेंस घर को सुरक्षित बनाने का बेहतरीन विकल्प, जानें कैसे मिलती है सुरक्षा
home insurance: होम इंश्योरेंस काफी सस्ता होता है. अगर आपका घर पुराना बना है तो आपका प्रीमियम अधिक हो सकता है. नए मकान की स्थिति में आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है.
अगर आपका घर पुराना बना है तो आपका प्रीमियम अधिक हो सकता है. (पीटीआई)
अगर आपका घर पुराना बना है तो आपका प्रीमियम अधिक हो सकता है. (पीटीआई)
कई बार हमें घर से बाहर जाना होता है और हम घर में ताला लगाकर चले जाते हैं. ऐसे में मन में घर में चोरी होने या कोई अनहोनी होने का डर सताता रहता है. इसी चिंता का समाधान है होम इंश्योरेंस. यह आपके घर को सुरक्षा कवच प्रदान करता है. यह न सिर्फ चोरी होने, बल्कि भूकंप, आग लगने और अन्य कई वजहों से घर में हुए नुकसान की काफी हद तक भरपाई करता है. इस पर आपको बेस्ट फिन कंसल्टेंट्स एलएलपी के संस्थापक सुशील जैन विस्तार से बता रहे हैं.
होम इंश्योरेंस क्या होता है
यह एक तरह का इंश्योरेंस विकल्प है जिसमें घर में आग लगने, चोरी होने, भूकंप आने या अन्य वजहों से घर में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करता है. होम इंश्योरेंस लेते समय सबसे पहले इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आखिर आपको किस तरह का होम इंश्योरेंस लेना है. इसे लेते समय घर के साथ घर में रखे सामान का भी बीमा कराएं, ताकि सामान का नुकसान होता है तो उसकी भी भरपाई हो सके. होम इंश्योरेंस दो तरह की होती है. एक घर के स्ट्रक्चर की और दूसरा, घर में रखे सामान की.
इन बातों का रखें ध्यान
जब आप होम इंश्योरेंस लेते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसमें क्या-क्या कवर हो रहा है और क्या नहीं. कुछ बीमा कंपनियां प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान को कवर करती हैं तो कुछ नहीं करती हैं. अगर आप बाढ़ग्रस्त इलाके में रहते हैं तो आपको इसका कवर जरूर लेना चाहिए. आसमानी बिजली गिरने से हुए नुकसान का भी कवर ले सकते हैं. हमेशा अपनी जरूरत के मुताबिक होम इंश्योरेंस लें. एक बात का ध्यान रखें कि होम इंश्योरेंस लेने वाले की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.
#LIVE | कैसे बनाएं अपना घर सुरक्षित? जानिए #MoneyGuru में @pallavi_nagpal के साथ। https://t.co/keQU8UCd5L
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 3, 2019
TRENDING NOW
प्रीमियम कैसे होता है तय
होम इंश्योरेंस काफी सस्ता होता है. अगर आपका घर पुराना बना है तो आपका प्रीमियम अधिक हो सकता है. नए मकान की स्थिति में आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है. भौगोलिक लोकेशन भी प्रीमियम में मायने रखता है. अगर आपने घर में सुरक्षा गार्ड लगा रखा है या कैमरे लगा रखे हैं तो बीमा कंपनियां आपको डिस्काउंट भी ऑफर कर सकती हैं. सस्ते प्रीमियम के लिए पॉलिसी ऑनलाइन खरीदें.
क्लेम लेने में इसका ध्यान रखें
अगर दुर्भाग्यवश आप क्लेम लेने की स्थिति में हैं तो आपको सबसे पहले डैमेज कंट्रोल को ध्यान में रखना होता है. नुकसान का फोटो या वीडियो बना लें. क्लेम फॉर्म को अच्छे से समझकर भरें. कई बार आपको नुकसान के बदले कराई गई एफआईआर की कॉपी भी देनी हो सकती है. नुकसान के रूप में किसी सामान की मरम्मत के लिए आवेदन कर सकते हैं.
07:57 PM IST