क्या होते हैं Endowment Plan? बेनेफिशियरी के कैसे आते हैं काम, जानें इसके टाइप्स
एंडोमेंट प्लान एक लाइफ इंश्योरेंस कॅान्ट्रेक्ट है. इसकी एकमुश्त राशि को मैच्योरिटी या मृत्यु के बाद पे किया जाता है.
आमतौर पर मैच्योरिटी की ड्यूरेशन एक निश्चित आयु सीमा तक दस, पंद्रह या बीस साल की होती है. एंडोमेंट प्लान गंभीर बीमारी के मामले में भी भुगतान करती है. एंडोमेंट प्लान आम तौर पर मुनाफे के साथ ट्रैडिशनल या यूनिट-लिंक्ड होते हैं. जिसमें फायदे के साथ यूनिटाइज्ड फंड शामिल होते हैं. इसके बाद होल्डर को सरेंडर वैल्यू दी जाती है. इस राशि को बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित किया जाता है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि पॉलिसी कितने समय से चल रही है और इसमें कितना पेमेंट किया गया है. एंडोमेंट प्लान इस तरह की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियां हैं जो दो ऑब्जेक्टिव को पूरा करती हैं. एंडोमेंट प्लान का यूज रिस्क फ्री सेविंग कॅार्पस बनाने के लिए किया जा सकता है. ये किसी भी तरह की अचानक घटने वाली स्थिति के मामले में परिवार को फाइनेंशियल प्रॅाटेक्शन देता है. एंडोमेंट प्लान एक तरह से फैमिली की सुरक्षा के लिए फाइनेंशियल शील्ड की तरह काम करता है.
एंडोमेंट प्लान क्या है
एंडोमेंट प्लान एक प्रकार की जीवन बीमा पॉलिसी है, जो बीमा कवरेज और बचत का कम्बाइंड बैनिफइट देती हैं. एंडोमेंट प्लान पॅालिसी होल्डर को पॉलिसी की मैच्योरिटी पर इन्श्योर्ड अमाउंट देती है. इससे एक स्पैशल ड्यूरेशन में रेगुलर सेविंग करने में मदद होती है. मैच्योरिटी अमाउंट का पेमेंट पॅालिसी के पूरे टेन्यॅार में जीवित रहने पर ही किया जाता है. अगर पॉलिसी अवधि के दौरान इंश्योर्ड पर्सन की मृत्यु हो जाती है. तो पॉलिसी के बैनिफिशयरी को बोनस के साथ डेथ बैनिफिट के रूप में इंश्योर्ड राशि का पेमेंट किया जाता है. इसके अलावा एंडोमेंट प्लान भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लान बनाने में भी काम आता है.
TRENDING NOW
कितने तरह के एंडोमेंट प्लान होते हैं
यूनिट लिंक्ड एंडोमेंट प्लान
यह एक फिक्स्ड टर्म सेविंग प्लान है. जो लाइफ इंश्योरेंस का फायदा भी देते हैं. इसके तहत इंश्योर्ड पर्सन के भुगतान किए गए प्रीमियम को एक विशेष इंवेस्टमेंट फंड के तहत रखी गई अलग-अलग यूनिट में बांटा जाता है. इसका सिलेक्शन इंश्योर्ड पर्सन ही करता है. इंवेस्टमेंट का रिर्टन पूरी तरह से फंड के मार्केट में पर्फॅामेंस पर डिपेंड करता है.
प्रॅाफिट एंडोमेंट
इसके तहत इंश्योर्ड पर्सन को डेथ बैनिफिट के बराबर बेसिक सम का पेमेंट किया जाता है. ये राशि पॉलिसी की शुरुआत से गारंटीड होती है. इसके अलावा इंश्योर्ड पर्सन को पेमेंट किया गया लास्ट भुगतान तुलनात्मक रूप से ज्यादा होता है. क्योंकि इसमें टोटल इंश्योर्ड राशि और एक्सट्रा बोनस शामिल रहता है.
लो कॅास्ट एंडोमेंट
इस प्रकार के एंडोमेंट प्लान को विशेष रूप से पॅालिसी होल्डर के भविष्य के लिए एक फंड जमा करने के लिए डिजाइन किया गया है. जिसका पेमेंट एक पर्टिक्युलर टाइम पीरियड के बाद होता है. आम तौर पर कम लागत वाले एंडोमेंट प्लान का उपयोग मॅार्गेज, लोन आदि के रिपेमेंट के लिए किया जाता है. पॉलिसी ड्यूरेशन के दौरान पॅालिसी होल्डर के मृत्यु के बाद इसका भुगतान पॉलिसी के बैनिफिशरी को मिनिमम इंश्योरेंस राशि के रूप में किया जाता है.
नॅान प्रॅाफिट एंडोमेंट प्लान
नॅान प्रॅाफिट एंडोमेंट पॉलिसी में बीमा राशि का भुगतान पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी बैनिफिट के रूप में या पॉलिसी के बैनिफिशरी को डैथ बैनिफिट के रूप में किया जाता है.
गारंटीड पॅलिसी
एंडोमेंट पॉलिसियां आपको या आपके बैनिफिशरी को एक राशि के पेमेंट की गारंटी देती हैं. इसका पेमेंट बीमा पॉलिसी के मैच्योर होने तक अगर आप जीवित रहते हैं तो आपको मिलता है. एंडोमेंट प्लान की फेस वैल्यू पॉलिसीहोल्डर को मैच्योरिटी डेट पर या पॉलिसी के बैनिफिशरी को इंश्योर्ड पर्सन की मृत्यु के बाद दी जाती है. पॉलिसी के तहत बोनस की गारंटी नहीं है. इस प्रकार एंडोमेंट प्लान के साथ आपको गारंटीड पॉलिसी बैनिफिट और गैर-गारंटीड बोनस का डबल बैनिफिट मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:35 AM IST