बना लिया है निवेश करने का मन, तो समझ लीजिए सेविगं बैंक अकाउंट के बजाय लिक्विड फंड में पैसा लगाना कितना बेहतर?
सेविंग्स अकाउंट से मिलने वाले कम ब्याज से परेशान हैं? तो जानिए लिक्विड फंड में निवेश क्यों है बेहतर विकल्प. आज हम जानेंगे कि सुविधा और सुरक्षा के मामले में कैसे लिक्विड फंड सेविंग्स अकाउंट को पीछे छोड़ रहे हैं.
)
02:55 PM IST
अगर आपने निवेश करने का मन बना लिया है और सोच रहे हैं कि बैंक सेविंग्स अकाउंट में ही पैसा रखा जाए या कहीं और लगाया जाए, तो एक विकल्प जो आज के समय में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, वह है लिक्विड फंड. अब सवाल उठता है कि आखिर लिक्विड फंड सेविंग्स अकाउंट से बेहतर कैसे हैं?
सेविंग्स अकाउंट में मौजूदा समय में ब्याज दरें लगभग 3% से 4% के बीच हैं. वहीं दूसरी ओर, लिक्विड फंड्स अभी करीब 7% तक रिटर्न दे रहे हैं. यानी सेविंग्स अकाउंट की तुलना में लगभग 3% ज्यादा. रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में ब्याज दरों में कटौती के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में भी गिरावट की संभावना बनी हुई है. ऐसे में बहुत से निवेशकों के लिए FD और सेविंग्स अकाउंट से बेहतर विकल्प की तलाश बढ़ गई है. इसी बीच लिक्विड और ओवरनाइट फंड्स जैसे विकल्प आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.
लिक्विड फंड्स क्या होते हैं?
लिक्विड फंड एक तरह के डेब्ट म्यूचुअल फंड होते हैं जो सरकारी बॉन्ड, ट्रेजरी बिल और कॉर्पोरेट पेपर्स जैसे अल्पकालिक निवेश उपकरणों में पैसा लगाते हैं. इनका मेच्योरिटी पीरियड 91 दिनों तक का होता है और ये बाजार की ब्याज दरों और RBI की नीति दरों के हिसाब से रिटर्न देते हैं.
कैसे मिल सकता है ज्यादा फायदा?
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड के को-हेड फिक्स्ड इनकम कौस्तुभ गुप्ता के अनुसार, “आज के गिरते डिपॉजिट रेट वाले माहौल में लिक्विड और ओवरनाइट फंड्स से बेहतर कैपिटल अलोकेशन तरीका दूसरा नहीं है. ये फंड्स आमतौर पर RBI की नीति दरों को ट्रैक करते हैं और सेविंग्स अकाउंट से 50 से 150 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.”
इनकी एक और खासियत यह है कि आप इनमें से ₹50,000 तक की रकम को एक ही दिन में निकाल सकते हैं, वह भी T+0 यानी तुरंत. इसका मतलब यह हुआ कि जहां FD में लॉक-इन होता है, वहीं लिक्विड फंड में आपको पैसे निकालने में ज्यादा सुविधा मिलती है.
किसके लिए है ये फंड सही?
अगर आपके पास ऐसा पैसा है जिसे आप 7 से 30 दिनों के लिए कहीं सुरक्षित और फायदेमंद तरीके से लगाना चाहते हैं, तो लिक्विड फंड एक बेहतरीन विकल्प है. वहीं अगर अवधि और छोटी हो, यानी 1 से 7 दिन, तो ओवरनाइट फंड बेहतर विकल्प बन सकते हैं.
02:55 PM IST