20, 25 और 30 साल बाद कितनी होगी ₹1,00,00,000 की कीमत, रिटायरमेंट प्लानिंग से पहले ये समझें वरना बहुत पछताएंगे
Inflation Calculator: आज के 1 करोड़ रुपए की कीमत 20, 25 और 30 साल बाद कितनी होगी, ये कैसे कैलकुलेट किया जाए और कैसे ये अंदाजा लगाया जाए कि आज बुढ़ापे पर आपको अपने मौजूदा लाइफस्टाइल के हिसाब से जिंदगी जीने के लिए कितने पैसों की जरूरत होगी? यहां जानिए
)
Inflation Calculator: आज के समय में ₹1,00,00,000 की कीमत अच्छी खासी मानी जाती है. अभी भी ऐसे तमाम लोग हैं जो अपने जीवनभर में इतना पैसा नहीं जोड़ पाते. लेकिन 1 करोड़ की ये कीमत हमेशा नहीं रहेगी क्योंकि महंगाई बढ़ने के साथ-साथ रुपए की वैल्यू भी कम हो जाती है. आपने भी बचपन से जवानी के बीच महंगाई और खर्चों को तेजी से बढ़ते देखा होगा. इसलिए फाइनेंशियल एक्सपर्ट हमेशा महंगाई के हिसाब से रिटायरमेंट प्लानिंग करने की सलाह देते हैं और उन स्कीम्स में निवेश करने के लिए कहते हैं, जिसमें महंगाई को मात देने की क्षमता हो.
लेकिन सवाल ये उठता है कि आज के 1 करोड़ रुपए की कीमत 20, 25 और 30 साल बाद कितनी होगी, ये कैसे कैलकुलेट किया जाए और कैसे ये अंदाजा लगाया जाए कि आज बुढ़ापे पर आपको अपने मौजूदा लाइफस्टाइल के हिसाब से जिंदगी जीने के लिए कितने पैसों की जरूरत होगी? परेशान होने की जरूरत नहीं, रिटायरमेंट प्लानिंग करने से पहले आप Inflation Calculator का इस्तेमाल करके इसका अंदाजा लगा सकते हैं. यहां जानिए आज के समय में 1 करोड़ रुपए वाली लाइफ आपको 20, 25 और 30 साल बाद कितने रुपए में मिलेगी.
जानिए 20-30 साल बाद आपको कितना पैसा चाहिए होगा
हर साल जिस तरह से 5-6 फीसदी के हिसाब से महंगाई बढ़ रही है, इसे देखते हुए 20-25 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू काफी कम रह जाएगी. अगर महंगाई दर 6 प्रतिशत मानकर Inflation Calculator से कैलकुलेट करें तो अगर आज के समय में 1 करोड़ रुपए अच्छी लाइफ जीने के लिए काफी हैं, लेकिन इसी महंगाई दर के साथ आज से 20 साल बाद आपको मौजूदा समय जैसी लाइफ जीने के लिए 1 करोड़ की बजाय 3,20,71,355 रुपए की जरूरत होगी, 25 साल बाद 4,29,18,707 रुपए की जरूरत होगी तो वहीं 30 साल बाद 5,74,34,912 रुपए चाहिए होंगे.
ऐसे करें रिटायरमेंट प्लानिंग
TRENDING NOW
कैलकुलेशन के बाद ये साफ है कि 20 से 30 साल बाद 1 करोड़ रुपए की कीमत काफी कम हो जाएगी. इसलिए अगर आज के समय में आप अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग कर रहे हैं, तो अपना टार्गेट इस कैलकुलेशन के आधार पर तय करें और तब अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग करें. फाइनेंशियल गोल्स को अचीव करने के लिए ज्यादा से ज्यादा रकम को बचाकर उन जगहों पर निवेश करें, जिसमें महंगाई को मात देने की क्षमता हो. आज के समय में फ्यूचर के लिहाज से SIP Mutual Funds को काफी अच्छी स्कीम माना जाता है. इसके अलावा आप प्रॉपर्टी वगैरह में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि समय के साथ इनकी कीमतों में भी तेजी से बढ़ावा होता है. फ्यूचर को ध्यान में रखकर आप इन्वेस्टमेंट के लिए फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं.
07:00 AM IST