हेल्थ इंश्योरेंस में कई तरह के होते हैं वेटिंग पीरियड, खरीदते वक्त नहीं दिया ध्यान तो झेलना पड़ सकता है नुकसान
हेल्थ इंश्योरेंस न सिर्फ आपके मुश्किल समय का साथी है, बल्कि आपकी सेविंग्स का सुरक्षा कवर है. लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस को खरीदते वक्त इसके वेटिंग पीरियड पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है. इसे इग्नोर करना भारी पड़ सकता है. जानिए हेल्थ इंश्योरेंस में कितनी तरह के होते हैं वेटिंग पीरियड.
)
08:00 AM IST
बीते कुछ साल में लोग हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर काफी जागरुक हुए हैं. हेल्थ इंश्योरेंस आज के समय में बहुत जरूरी है. ये न सिर्फ आपके मुश्किल समय का साथी है, बल्कि आपकी सेविंग्स का सुरक्षा कवर है. जब कभी भी आप पर हेल्थ इमरजेंसी आती है तो ये इंश्योरेंस आपकी सेंविंग्स को खर्च नहीं होने देता. ऐसे में आपकी बचत सुरक्षित रहती है. लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस को खरीदते वक्त इसके वेटिंग पीरियड पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है. कई बार लोग इस पर ध्यान नहीं देते. ऐसे में अगर वेटिंग पीरियड के दौरान कोई समस्या आ गई और उस बीच इलाज के खर्च को कवर नहीं किया गया, तो पछतावा होता है. वेटिंग पीरियड भी कई तरह का होता है. यहां जानिए इसके बारे में और इसे कम करने का क्या है तरीका.
पहले समझिए क्या होता है वेटिंग पीरियड
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का मतलब यह नहीं होता कि अगले दिन से ही आपकी तमाम समस्याओं को इंश्योरेंस कंपनी कवर करने लगेगी. आपको इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए थोड़े दिन रुकना पड़ेगा. पॉलिसी खरीदने के बाद से लेकर जब तक आप बीमा कंपनी से कोई लाभ का क्लेम नहीं कर सकते, उस अवधि को वेटिंग पीरियड कहा जाता है. वेटिंग पीरियड अलग-अलग अवधि के लिए हो सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्टैंडर्ड कूलिंग-ऑफ
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
10 दिन में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 40% चढ़ा स्टॉक, शेयर पर रहेगी नजर
)
8th Pay Commission: 61% DA, 1.92 फिटमेंट, बेसिक सैलरी ₹34,560, HRA ₹9,331, TA ₹1,350, कितनी बनेगी नेट सैलरी?
)
क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाए बिना हो गई मौत, तो कौन भरेगा पैसा? परिवार पर आएगा बोझ या माफ हो जाएगा कर्जा?
)
47% अपसाइड टारगेट, अच्छा वैल्यूएशन, पोर्टफोलियो में इस मेटल स्टॉक के लिए बनाएं जगह, ब्रोकरेज ने कहा खरीदें
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
SIP Calculator: नहीं देखी ऐसी रफ्तार, 40 की उम्र में बनेंगे Crorepati! 15 साल में मिलेंगे ₹1 करोड़ 90 लाख 37 हजार
किसी भी इंश्योरेंस पॉलिसी का ये प्रारंभिक वेटिंग पीरियड होता है. आमतौर पर इसकी अवधि 15 से 30 दिनों की होती है. इस बीच अगर आप किसी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती होते हैं, तो उसके खर्च के लिए क्लेम नहीं कर पाएंगे. हालांकि दुर्घटना के कारण एडमिट होने पर क्लेम किया जा सकता है.
पहले से मौजूद बीमारियों का वेटिंग पीरियड
अगर आपको पहले से कोई बीमारी है तो इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय उसके बारे में बताना होता है. पहले से मौजूद बीमारी का भी एक वेटिंग पीरियड होता है. ये वेटिंग पीरियड दो साल से लेकर चार साल तक हो सकता है. यानी इस वेटिंग पीरियड के दौरान आपकी उस बीमारी को इंश्योरेंस में कवर नहीं किया जाता है.
विशेष रोग के लिए वेटिंग पीरियड
हर्निया, मोतियाबिंद और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, कैंसर सर्जरी जैसी तमाम बड़ी समस्याओं के लिए भी इंश्योरेंस कंपनी की ओर से वेटिंग पीरियड लगाया जाता है. ये वेटिंग पीरियड दो से चार सालों का हो सकता है. पॉलिसी डॉक्यूमेंट में इनका स्पष्ट रूप से जिक्र किया जाता है.
मैटरनिटी के लिए वेटिंग पीरियड
हेल्थ इंश्योरेंस आपको मैटरनिटी (मातृत्व) का फायदा नहीं देती हैं, और जो मैटरनिटी लाभ हैं वे वेटिंग पीरियड के साथ आते हैं. वेटिंग पीरियड 9 महीने से लेकर 3 साल तक भी हो सकता है. इसके अलावा मानसिक बीमारियों के लिए भी एक वेटिंग पीरियड होता है. ये अवधि दो साल तक की हो सकती है.
कैसे कम हो सकता है वेटिंग पीरियड
किसी भी इंश्योरेंस प्लान को खरीदते समय ही आपको वेटिंग पीरियड पर गौर जरूर करना चाहिए. इसके लिए इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले कई कंपनियों के प्लांस का पता करें क्योंकि हर कंपनी के अपने अलग-अलग वेटिंग पीरियड होते हैं. इसके बाद ही कम वेटिंग पीरियड वाला प्लान खरीदें. इसके अलावा अगर आपको लगता है कि किसी विशेष बीमारी के लिए वेटिंग पीरियड अवधि बहुत लंबी है, तो आप अपनी जेब से थोड़ा अतिरिक्त भुगतान करके भी इसे कम करवा सकते हैं.
08:00 AM IST