अब एटीएम पर ₹25 लाख से ज्यादा के सिक्के बेच सकेंगे ग्राहक, Tanishq लेकर आया ‘Gold Coin ATMs'
Tanishq Launches Gold Coin Atm's: तनिष्क (Tanishq) ने अक्षय तृतीया के मौके पर कंपनी ने ऐसी मशीनें लॉन्च की हैं, जो देशभर में अपने 21 फ्लैगशिप स्टोर्स में 1-2 ग्राम सोने के सिक्के खरीद सकेंगे.
Tanishq Launches Gold Coin Atm's: इन्वेस्टमेंट (Investment Plan) के रूप में कई समय से आम ग्राहक सोने के सिक्के (Gold Coin) की खरीददारी करता आया है. अब ग्राहकों के लिए ये खरीददारी और भी आसान होने वाली है. जिस तरह ग्राहक ATM से पैसे निकाल सकते हैं, ठीक उसी तरह अब सोने के सिक्के को भी आप एटीएम से खरीद सकते हैं. बता दें टाटा ग्रुप की ज्वैलरी सब्सिडियरी तनिष्क (Tanishq) ने हाल ही में अपने स्टोर्स में गोल्ड डिस्पेंसिंग (Gold-Dispensing) मशीनें लॉन्च की हैं.
बता दें इस हफ्ते की शुरुआत में तनिष्क (Tanishq) ने अक्षय तृतीया के मौके पर कंपनी ने ऐसी मशीनें लॉन्च की हैं, जो देशभर में अपने 21 फ्लैगशिप स्टोर्स में 1-2 ग्राम सोने के सिक्के खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं क्या है ये गोल्ड ATM और कैसे करता है काम.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कैसे काम करेंगी मशीनें
टाइटन के ज्वैलरी डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चावला ने हेक्कन हेराल्ड से बात करते हुए बताया कि, 'तनिष्क गोल्ड कॉइन एटीएम कहीं न कहीं बैंक एटीएम की तरह ही दिखता है. अगर एक बार कस्टमर वांछित ग्राम सोने के सिक्के को सेलेक्ट कर लेते हैं, तो मशीन पैसे के बारे में डीटेल देती है, जिसके बाद पेमेंट करने के लिए कई तरह के ऑप्शंस नजर आएंगे. पेमेंट जब पूरी हो जाती है, तो ये गोल्ड काइन एटीएम पैक किए गए सोने के सिक्कों को बाहर निकाल देती है.
जानिए कहां लगी है ये ATM मशीन
तनिष्क अपने ग्राहकों के लिए सुविधा को और आसान बनाने के लिए'गोल्ड कॉइन एटीएम' लेकर आया है. हाल ही में तनिष्क ने अपने कई शोरूम्स में गोल्ड डिस्पेंसिंग मशीनें (Gold Disappearing Machines) लॉन्च की हैं. इन मशीनों में से 1 ग्राम और 2 ग्राम के सिक्के लिए जा सकते हैं. अगर गिनती की बात करें, तो अभी देश में तनिष्क के 21 शोरूम में ऐसी मशीने लगाई गई हैं. इन मशीनों से अभी तक 25 लाख रुपये के सोने के सिक्के बिक चुके हैं.
भीड़ से होगा बचाव
टाइटन के ज्वैलरी डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चावला का कहना है कि अक्षय तृतीया और अन्य ऐसे ही खास दिनों में ज्यादा भीड़ होने की वजह से 1 या 2 ग्राम का सोने का सिक्का खरीदने वाले ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस बार अक्षय तृतीया पर ऐसा नहीं हुआ. कई लोगों ने सिक्के की खरीददारी के लिए गोल्ड काइन एटीएम मशीन का इस्तेमाल किया.
12:34 PM IST