बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता खत्म:सुकन्या समृद्धि योजना संवारेगा बेटी का भविष्य, इतने साल में मिलेंगे 60 लाख
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का अकाउंट आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक शाखा में जाकर खोल सकते हैं. इस खाते में हर महीने 250 रुपये जमा करने होते हैं.
बेटी की पढ़ाई और शादी को लेकर चिंता है तो सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए काफी फायदेमंद है. इस योजना में अन्य किसी भी योजनाओं से ज्यादा ब्याज मिलता है. इसके तहत आप अपनी बेटी के नाम से किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं. इस खाते में हर महीने 250 रुपये जमा करने होते हैं. जबकि इस योजना में अधिकतम 1.5 सालाना जमा कर सकते हैं.
इस खाते में जमा पैसे पर कोई टैक्स नहीं लगता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा किए गए रुपये पर कोई टैक्स नहीं लगता. इस योजना पर 7.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. इस योजना में आप हर दिन महज 416 रुपये जमा करके 65 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. यानि आपको अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसमें योजना में 1 साल से दस साल की बच्चियों के अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं.
18 साल तक नहीं निकाल पाएंगे कोई भी पैसा
इस योजना में जमा किए गए पैसे को बेटी के 18 साल तक होने तक नहीं निकलवाया जा सकता. उसकी उम्र 21 साल होने पर मैच्योरिटी अमाउंट मिल जाता है. हालांकि 18 साल के बाद कुल राशि का 50 फीसदी हिस्सा निकाल सकते हैं.
बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं अकाउंट
TRENDING NOW
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का अकाउंट आप किसी भी डाकघर या बैंक शाखा में जाकर खोल सकते हैं. खाता खोलने के लिए बेटी के जन्म प्रमाण पत्र को जमा करना होगा. इसके अलावा माता पिता का पहचान पत्र पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और वे कहां रह रहे हैं इसका प्रमाण पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल देना होगा.
बेटी को मिलेंगे 60 लाख रुपये
उदाहरण के लिए आपकी बेटी की उम्र 1 साल है और आपने उसका खाता खुलवा दिया. उस खाते में 15 साल तक हर साल खाते में 1.50 लाख रुपये जमा किया. अब इस हिसाब से आपकी बेटी के 21 साल पर उसको कुल 63,65,110 रुपये मिलेंगे, जिसमें मूलधन 22,50,000 रुपये है तो उसपर ब्याज 41,15,110 रुपये मिलेंगे.
02:02 PM IST