SSY: कितनी बेटियों के नाम से खुलवा सकते हैं सुकन्या खाता! ₹1,00,000 सालाना किए निवेश तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा?
SSY में जो ब्याज दिया जा रहा है वो अन्य सरकारी स्कीम्स की तुलना में काफी अच्छा है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण इस स्कीम के जरिए बेटी के भविष्य के लिए अच्छा खासा पैसा जोड़ा जा सकता है. जानिए अगर आप 1,00,000 रुपए सालाना जमा करें तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा.
)
बेटियों के भविष्य को सिक्योर करने के लिहाज से सरकार सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) चलाती है. इस स्कीम में 10 साल तक की बेटी के नाम से निवेश शुरू किया जा सकता है. 15 साल तक इन्वेस्टमेंट करना होता है और 21 साल में स्कीम मैच्योर होती है. SSY में बेटी के माता-पिता या अभिभावक न्यूनतम 250 रुपए सालाना और अधिकतम 1,50,000 रुपए सालाना निवेश कर सकते हैं.
मौजूदा समय में इस स्कीम पर 8.2% ब्याज दिया जा रहा है, जो अन्य सरकारी स्कीम्स की तुलना में काफी अच्छा है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण इस स्कीम के जरिए बेटी के भविष्य के लिए अच्छा खासा पैसा जोड़ा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कि अगर आप अपनी बेटी के नाम से इस अकाउंट को खुलवाते हैं और 1,00,000 रुपए सालाना जमा करते हैं मैच्योरिटी पर आपको क्या मिलेगा और कितनी बेटियों के नाम से SSY अकाउंट ओपन किया जा सकता है?
1,00,000 के सालाना निवेश पर कितना मिलेगा
अगर आप 1,00,000 रुपए हर साल बेटी के नाम से जमा कर रहे हैं तो आप 15 वर्षों में कुल 15,00,000 रुपए डिपॉजिट करेंगे. इस रकम पर आपको ब्याज के तौर पर 31,18,385 रुपए मिलेंगे. इस तरह आप 21 साल में 46,18,385 रुपए मैच्योरिटी अमाउंट के तौर पर प्राप्त करेंगे. इस तरह आप अपनी बेटी के लिए अच्छा खासा अमाउंट जोड़ सकते हैं. अगर आप इसी साल यानी साल 2025 में ही निवेश की शुरुआत करते हैं तो ये स्कीम 2046 में मैच्योर होगी.
सिर्फ दो ही बेटियों के लिए कर सकते हैं निवेश
TRENDING NOW
तमाम लोगों को ये जानकारी नहीं है कि सुकन्या समृद्धि अकाउंट सिर्फ दो ही बेटियों के नाम से खुलवाया जा सकता है. अगर आपकी दो से ज्यादा बेटियां हैं तो तीसरी या चौथी बेटी के लिए आपको इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा. हालांकि अगर आपकी दूसरी लड़की, जुड़वा या तिड़वा पैदा हुई है, तो उसके लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है.
ऐसे खुलवाएं खाता
बैंक या पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म डाउनलोड कर लीजिए. इसका प्रिंट निकालकर भरें और मांगी गई जानकारी, फोटोग्राफ और अन्य दस्तावेज जैसे बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र, फोटो, अभिभावक का पहचान पत्र वगैरह सभी डॉक्यूमेंट्स को साथ में अटैच करें. इसके बाद भरा हुआ फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स लेकर नजदीकी बैंक की ब्रांच या पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाएं. सभी दस्तावेजों की मूल कॉपी भी साथ में ले जाएं. इसके बाद बैंक या पोस्ट ऑफिस जहां भी आप खाता खुलवा रहे हैं, वहां के कर्मचारी फॉर्म चेक करेंगे और अटैच डॉक्यूमेंट्स का ओरिजिनल से मिलान करेंगे. इसके बाद आपकी बेटी के नाम खाता खुल जाएगा. खाता खुलने के बाद आप कई काम ऑनलाइन कर सकते हैं.
08:38 AM IST