Gold खरीदने का नहीं मिलेगा इससे शानदार मौका, बाजार से काफी सस्ते दाम में बेच रही है सरकार
शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव भरे इस माहौल में अगर आप सुरक्षित तौर पर सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है.
सबसे सस्ते में सोना खरीदने का मिल रहा है मौका
सबसे सस्ते में सोना खरीदने का मिल रहा है मौका
नई दिल्ली : शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव भरे इस माहौल में अगर आप सुरक्षित तौर पर सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. आज यानी 15 अक्टूबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) निवेश के लिए खुला है. इसमें आप 19 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं. इसका बॉन्ड आपको 23 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. RBI ने पहले ही कहा था कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड अक्टूबर 2018 से फरवरी 2019 तक हर महीने जारी किया जाएगा. अगले महीने आप इसमें 5 से 9 नवंबर तक निवेश कर सकते हैं. इसके बॉन्ड 13 नवंबर को आपको जारी किया जाएगा. हालांकि, अभी SGB में निवेश करने का सुनहरा मौका है और यह काफी सस्ते में मिल रहा है.
बाजार भाव से इतना सस्ता मिल रहा है सोना
आज बाजार में सोने का भाव लगभग 3,200 रुपये प्रति ग्राम चल रहा है जबकि SGB का इश्यू प्राइस 3,146 रुपये प्रति ग्राम है. अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं और इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको ज्यादा फायदा होगा. ऑनलाइन पेमेंट करने पर आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी. मतलब आप 3,096 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से सोना खरीद सकते हैं.
कहां से खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
SGB की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया लि. (SHCIL), चुने गए डाकघरों और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों मसलन नेशनल स्टाक एक्सचेंज (NSE) और बंबई शेयर बाजार (BSE) के जरिये होगी.
03:50 PM IST