SIP का ये मैजिक समझिए- बस ₹72,000 लगाएं और 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए कमाएं, मार्केट वाले भी देखते रह जाएंगे!
कई पारंपरिक टूल्स हैं तो बाजार के जोखिमों के अधीन मिलने वाले टूल्स भी हैं, जो लंबे समय में बढ़िया रिटर्न देते हैं. अगर फाइनेंशियल प्लानर की बात सुनेंगे तो अंदाजा लग सकता है कि करोड़ों का बैलेंस बनाना मुश्किल नहीं.
SIP Magic: पढ़ाई पूरी, नौकरी शुरू और लक्ष्य सीधा करोड़पति (Crorepati) बनना. शायद हर कोई यही सपना लिए अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial planning) करता है. लेकिन, हकीकत में करोड़पति वही कहलाता है जो स्मार्ट इन्वेस्टमेंट (Smart Investment) करता है. सही जगह निवेश और सही टाइम पर निवेश बहुत जरूरी है. साथ ही ये समझना भी जरूरी है कि जो पैसा इधर-उधर खर्च हो रहा है, अगर उसे निवेश किया तो अपने लक्ष्य समय से पूरे हो जाएंगे. इसके लिए कई पारंपरिक टूल्स हैं तो बाजार के जोखिमों के अधीन मिलने वाले टूल्स भी हैं, जो लंबे समय में बढ़िया रिटर्न देते हैं. अगर फाइनेंशियल प्लानर की बात सुनेंगे तो अंदाजा लग सकता है कि करोड़ों का बैलेंस बनाना मुश्किल नहीं.
₹200 बचाएं पर कहां लगाएं?
फाइनेंशियल प्लानर के मुताबिक, रोजाना 200 रुपए यानि एक महीने में 6000 का निवेश काफी है. एक साल के लिए यही आंकड़ा देखें तो 72,000 रुपए बैठता है. अब अगर यही 72000 रुपए कहीं निवेश किए जाएं तो... उदाहरण के लिए दो सबसे पसंदीदा टूल लेते हैं. पहला पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और दूसरा SIP Mutual Funds.
PPF में 15 साल निवेश
एक कंजर्वेटिव इन्वेस्टर अपने पैसे को पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसे सरकारी गारंटी वाले इंस्ट्रूमेंट में लगाता है. इसकी खासियत है- निवेश किया गया पैसा- उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम टैक्स फ्री है. अगर आप 6000 रुपए हर महीने PPF में निवेश करते हैं तो सालभर में आपका निवेश होगा 72,000 रुपए. नियमित तौर पर निवेश करते हुए 15 साल की अवधि में ये रकम 19 लाख 52 हजार 740 रुपए होगी. 15 साल PPF की न्यूनतम मैच्योरिटी लिमिट है.
PPF में 20 साल निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PPF में 20 साल तक ये रकम जमा करते रहते हैं तो यह रकम 31 लाख 95 हजार 978 लाख रुपए होगी. अब इसे 5 साल और बढ़ा दें तो यह 49 लाख 47 हजार 847 रुपए मिलेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि PPF एक सुरक्षित निवेश है. लेकिन, इसकी ब्याज दर हर तीन महीने पर तय होती हैं. यहां हमने मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी के हिसाब से ही गणना की है.
₹6000/महीने SIP म्यूचुअल फंड्स में निवेश
अपने पैसे को हर महीने 25 साल तक म्यूचुअल फंड्स SIP में जमा करते हैं तो आपके निवेश की वैल्यू 80 लाख 27 हजार 342 रुपए हो जाती है. यहां 10 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है. अब इसे 30 साल तक बढ़ा दें तो आपको मिलने वाला रिटर्न 1 करोड़ 36 लाख 75 हजार 952 रुपए होगा.
कैसे मिलेंगे 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए?
एक्सपर्ट्स 10 फीसदी रिटर्न को बेहद सामान्य और कंजर्वेटिव मानते हैं. डाइवर्सिफाइड फंड्स में 12 फीसदी रिटर्न मिलना सामान्य बात है. इस दर के हिसाब से 25 साल में यह रकम 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 811 रुपए होगी और 30 साल में यह पैसा बढ़कर 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपए होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:10 AM IST