SIP से बदल सकती है आपकी तकदीर, जानें 5000, 8000, 10000 के मासिक निवेश से कितने सालों में बनेंगे करोड़पति
एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना होता है. वैसे तो एसआईपी मार्केट लिंक्ड है, लेकिन ज्यादातर एक्सपर्ट इसे आज के समय में निवेश का सबसे बेहतर जरिया मानते हैं.
करोड़पति बनने का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन इसे पूरा कुछ ही लोग कर पाते हैं. अगर आप भी मिडिल क्लास परिवार से हैं, नौकरीपेशा हैं और आने वाले समय में खुद को करोड़पति बनते देखना चाहते हैं तो ये सपना SIP के जरिए पूरा हो सकता है. एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना होता है. वैसे तो एसआईपी मार्केट लिंक्ड है, लेकिन ज्यादातर एक्सपर्ट इसे आज के समय में निवेश का सबसे बेहतर जरिया मानते हैं.
एसआईपी में आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, आपको उतना ही बेहतर रिटर्न मिलेगा. इसमें आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है. ऐसे में लंबे समय में आपका निवेश किया हुआ पैसा तेजी से वेल्थ में कन्वर्ट होता है. एसआईपी का औसतन रिटर्न 12 फीसदी का माना जाता है. ये रिटर्न आज किसी भी स्कीम की तुलना में काफी ज्यादा है. ऐसे में लंबे समय तक एसआईपी में निवेश जारी रखकर आप खुद को करोड़पति बना सकते हैं. जानिए कैसे?
5000 के निवेश से कितने सालों में बनेंगे करोड़पति
मान लीजिए अगर आप आज से 5000 रुपए की एसआईपी भी शुरू करते हैं, तो आप इसको लगातार 26 साल तक जारी रखिए. 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 26 साल में 1,07,55,560 रुपए मिलेंगे. जबकि 5000 रुपए महीने के हिसाब से आपके कुल 15,60,000 रुपए निवेश होंगे.
8000 रुपए का निवेश कब बनाएगा करोड़पति
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप निवेश की राशि को थोड़ा बढ़ा दें और इसे 8000 रुपए महीने के हिसाब से निवेश करें, तो करोड़पति बनने के लिए आपको कम से कम 22 साल तक निवेश करना होगा. 22 साल में आप कुल 21,12,000 रुपए का निवेश करेंगे, लेकिन 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 1,03,67,167 रुपए मिलेंगे.
10000 के मासिक निवेश पर कब पूरा होगा सपना
अगर आपकी सैलरी बेहतर है और आप 10000 रुपए महीने के निवेश कर सकते हैं, तो करोड़पति बनने का सपना और जल्दी पूरा कर सकते हैं. ऐसे में आपको लगातार 20 साल तक निवेश करना होगा. 20 साल में आप 24,00,000 रुपए निवेश करेंगे, लेकिन आपको 12 फीसदी रिटर्न के तौर पर 99,91,479 रुपए करीब 1 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं अगर आप इसे 21 साल तक जारी रखें तो 1,13,86,742 रुपए आप रिटर्न के रूप में प्राप्त कर सकते हैं.
SIP की खास बात
SIP की अच्छी बात ये है कि इसमें आप अपने निवेश को कभी भी बढ़ा या घटा सकते हैं. फाइनेंशियल एक्सपर्ट दीप्ति भार्गव कहती हैं, कि बेहतर रिटर्न के लिए हर किसी को हर साल थोड़ा अमाउंट बढ़ाकर निवेश करना चाहिए. चाहे आप 500 रुपए ही बढ़ाएं. ये इतना मुश्किल भी नहीं क्योंकि समय के साथ आपकी आमदनी भी बढ़ती है. इसके अलावा एसआईपी में औसतन रिटर्न 12 प्रतिशत है, लेकिन अगर आपको इससे भी ज्यादा रिटर्न मिला, तो आपका पैसा और भी कम समय में बढ़ जाएगा. वहीं एसआईपी को जरूरत पड़ने पर आप बीच में रोक भी सकते हैं और समय के अनुसार वहीं से इसे दोबारा शुरू कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:05 PM IST