सिर्फ 20,000 रुपये के जरिए बन जाएंगे करोड़पति, ये है इसका आसान सा फॉर्मूला
सिर्फ 20,000 रुपये महीने का निवेश आपको काफी कम समय में करोड़पति बना सकता है.
इस आसान फार्मूले को अपनाकर जल्दी बन सकते हैं करोड़पति
इस आसान फार्मूले को अपनाकर जल्दी बन सकते हैं करोड़पति
बढ़ती महंगाई के इस जमाने जहां बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं, हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पैसे अर्जित करना चाहता है. जीवन सुख से गुजरे, परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वाह ढंग से हो सके और बुढ़ापे में पैसों की कमी न हो इससे ज्यादा किसी को और क्या चाहिए! अगर आप भी अपने किसी खास लक्ष्य के लिए पैसे जोड़ना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कैसे मात्र 20,000 रुपये हर महीने जोड़कर आप करोड़पति बन सकते हैं. करोड़पति बनना किसी भी व्यक्ति के लिए सपना नहीं है, हां जरूरत है तो सही दिशा और माध्यम की ताकि उनके पैसों में आशा के अनुरूप बढ़ोतरी हो.
20,000 रुपये प्रति महीने का निवेश बना सकता है करोड़पति
सिर्फ 20,000 रुपये महीने का निवेश आपको काफी कम समय में करोड़पति बना सकता है. आप लाखों कमाते होंगे लेकिन क्या इसका निवेश सही जगह पर करते हैं? आपको जवाब चाहे जो भी हो लेकिन क्या वह आपके भविष्य के लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम है? क्या पीपीएफ या एफडी में लगाए गए पैसों पर उतना रिटर्न मिलता है जिससे आपके बड़े सपने पूरे हो सकें? इसका जवाब होगा नहीं. बढ़ती महंगाई से अगर निवेश के इन विकल्पों से मिलने वाले रिटर्न की तुलना करेंगे तो आपको लगेगा कि आप या तो 1-2 फीसदी का वास्तविक रिटर्न पा रहे हैं या फिर आपको महंगाई के मुकाबले कम रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं. अगर आप अपने 20,000 रुपये का निवेश म्युचुअल फंडों में निवेश करेंगे तो आपको करोड़पति देर नहीं लगेगी.
TRENDING NOW
ये है करोड़पति बनने का फॉर्मूला
जेएस फाइनेंशियल एडवाइजर्स के सेबी सर्टिफायड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर जितेंद्र सोलंकी कहते हैं कि 20,000 रुपये प्रति महीने बचाकर कोई भी व्यक्ति करोड़पति बन सकता है. सोलंकी कहते हैं कि अगर निवेश की गई रकम पर हर महीने 13% का रिटर्न मानकर चला जाए तो करोड़पति बनने में मात्र 15 साल का वक्त लगेगा. उनके अनुसार, करोड़पति बनने का लक्ष्य पाना आसान है और आप इसके प्राप्त कर सकते हैं.
कहां करें निवेश
सोलंकी कहते हैं कि इक्विटी म्युचुअल फंड लंबे समय में सबसे बेहतरीन रिटर्न देते आए हैं. सालाना 13% का रिटर्न अर्जित करने में ये पूरी तरह सक्षम हैं. अब सवाल उठता है कि आप किन म्युचुअल फंडों में अपने 20,000 रुपये का निवेश करें ताकि करोड़पति बनने का लक्ष्य पूरा हो सके? इसके जवाब में सोलेकी कहते हैं कि किसी भी निवेशक को इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोर एंड सैटेलाइट स्ट्रेटजी अपनानी चाहिए. ऐसे लक्ष्य वाले निवेशकों को 15,000 रुपये का निवेश लार्ज कैप और मल्टीकैप फंडों में और 5,000 रुपये का निवेश मिड/स्मॉल कैप इक्विटी फंडों में करना चाहिए. आइए, जानते हैं कि किन म्युचुअल फंडों ने पांच साल की अवधि के दौरान शानदार रिटर्न दिया है. इसकी बदौलत आप बेहतर इक्विटी फंडों का चयन कर पाएंगे.
5 साल में बेहतरीन रिटर्न देने वाले ये हैं टॉप 10 इक्विटी म्युचुअल फंड्स
स्रोत : वैल्यू रिसर्च
02:32 PM IST