3 साल में Silver ETF का AUM ₹13500 करोड़ के पार, क्या आपको अभी निवेश करना चाहिए?
Silver ETFs AUM: आंकड़ों से पता चलता है कि वर्तमान में भारतीय बाजार में 12 सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) हैं, जिनमें 6 लाख से अधिक इंवेस्टर फोलियो हैं.
)
Silver ETFs AUM: पिछले 3 वर्षों में सिल्वर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 तक ईटीएफ एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 13,500 करोड़ रुपये को पार कर गई. जीरोधा फंड हाउस द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों से पता चलता है कि वर्तमान में भारतीय बाजार में 12 सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) हैं, जिनमें 6 लाख से अधिक इंवेस्टर फोलियो हैं. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा नवंबर 2021 में एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को ईटीएफ लॉन्च करने की अनुमति दिए जाने के बाद से भारत में कीमती धातु के ईटीएफ में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
जीरोधा फंड हाउस के सीबीओ वैभव जालान ने कहा, सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) के बढ़ते लेनदेन की मात्रा निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि ये ईटीएफ फिजिकल चांदी के ऑनरशिप का विकल्प प्रदान करते हैं. साथ ही स्टोरेज, सिक्योरिटी और बीमा से जुड़ी चिंताओं को दूर करते हुए चांदी की कीमत को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हैं.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में बंपर मुनाफा देंगे ये 5 Stocks, पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए मौका
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रुचि में यह उछाल निवेश विकल्प के रूप में चांदी की बढ़ती मांग को दर्शाता है. निवेशक तेजी से अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं, और सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) इस कीमती धातु के संपर्क में आने का एक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त तरीका प्रदान करते हैं.
अलग-अलग उद्योगों में चांदी का इस्तेमाल
2021 से चांदी की मांग इसकी आपूर्ति से आगे निकल गई है. चांदी अलग-अलग उद्योगों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसका इस्तेमाल सोलर एनर्जी, ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल फोटोग्राफी और आभूषणों में किया जाता है. चांदी (Silver) की थर्मल प्रॉपर्टीज और जंग न लगने की खूबी इसे इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग और फैब्रिकेशन के लिए पसंदीदा मटीरियल बनाती है.
ये भी पढ़ें- Success Story: फूलों की खेती ने किसान को बनाया मालामाल, सालाना ₹5 लाख की कमाई
'द सिल्वर इंस्टीट्यूट' के अनुमानों के अनुसार, चांदी की वैश्विक औद्योगिक मांग में 55% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी ऑटोमोटिव, टेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल्स और सौर ऊर्जा (Solar Energy) जैसे क्षेत्रों में इसके बढ़ते एप्लीकेशन की वजह से देखी गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि उद्योग चांदी पर निर्भर हैं, इसलिए इसके प्रति आकर्षण बढ़ा है.
जीरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, चांदी (Silver) में निवेश पोर्टफोलियो और आधुनिक उद्योगों दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि चांदी ईटीएफ (Silver ETF) किसी के पोर्टफोलियो में विविधता लाने और धातु की अनोखी विशेषताओं का लाभ उठाने के लिए एक मूल्यवान टूल है.
ये भी पढ़ें- ब्लैक बक और नीलगाय नहीं पहुंचा पाएंगे फसलों को नुकसान, जानवरों को हेलीकॉप्टर से शिफ्ट करेगी सरकार
05:09 PM IST