जल्द ही शुरू होगी 250 रुपये वाली SIP, इसे लेकर SEBI ने जारी किया कंसल्टेशन पेपर, मार्केट में बढ़ेगा निवेश!
सेबी ने 250 रुपये वाली SIP लॉन्च के लिए पहल शुरू की है. SEBI ने इस मामले पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया है. 250 रुपये वाली SIP के लिए इंडस्ट्री लागत कम रखेगी. लागत का कुछ हिस्सा और इन्सेंटिव का हिस्सा इन्वेस्टर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड से जाएगा.
)
सेबी ने 250 रुपये वाली SIP लॉन्च के लिए पहल शुरू की है. SEBI ने इस मामले पर कंसल्टेशन पेपर जारी किया है. 250 रुपये वाली SIP के लिए इंडस्ट्री लागत कम रखेगी. लागत का कुछ हिस्सा और इन्सेंटिव का हिस्सा इन्वेस्टर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड से जाएगा. MFs, KYC लागत की कुछ भरपाई 1 bps इन्वेस्टर एजुकेशन के लिए जोड़कर होगी.
एक निवेशक अधिकतम तीन 250 रुपये की कम लागत वाली SIP कर सकेगा. एक एक SIP अधिकतम 3 MFs के साथ की जा सकेगी. निवेशक कुल 3 ही SIP कम लागत वाली ले सकेंगे. 3 से ज्यादा SIP पर कम लागत वाली SIP का फायदा नहीं मिलेगा.
रियायती खर्च वाली SIP पर अधिकतम 2 साल में MFs को ब्रेक इवेन की उम्मीद. म्यूचुअल फंड्स ग्रोथ ऑप्शन की स्कीम के तहत 250 रुपये वाली SIP लॉन्च कर सकेंगे. निवेशक ऑटो डेबिट या UPI के जरिए निवेश कर सकेंगे.
TRENDING NOW

FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिस्ट्रीब्यूटर्स को MF के बारे में निवेशकों को जागरूक करने के लिए 500 रुपये देने का प्रस्ताव रखा गया है. सेबी ने प्रस्ताव पर 6 फरवरी तक लोगों से राय मांगी है.
10:09 PM IST