SBI अपने यूजर्स को इस कार्ड पर दे रहा ऑफर, मिलेगा 1000 रुपए तक का फायदा
आप YONO App (एंड्रॉयड या iOS ऐप पर डाउनलोड कर) या पोर्टल पर अपने इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन कर इसका फायदा उठा सकते हैं.
पोर्टल पर अपने इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन कर इसका फायदा उठा सकते हैं.
पोर्टल पर अपने इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन कर इसका फायदा उठा सकते हैं.
अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. अगर आप एसबीआई के YONO प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर वार्षिक भुगतान के साथ 1,000 रुपए तक का ई-गिफ्ट वाउचर हासिल कर सकते हैं. आप YONO App (एंड्रॉयड या iOS ऐप पर डाउनलोड कर) या पोर्टल पर अपने इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन कर इसका फायदा उठा सकते हैं.
क्या है यह खास ऑफर
अगर आप YONO से भुगतान करते हैं तो आपको 1,000 रुपए का पिज्जा हट ई-गिफ्ट वाउचर मिल सकता है. यह SBI Card ELITE पर उपलब्ध है. इसी तरह SBI Card PRIME पर आपको 500 रुपए का पिज्जा हट ई-गिफ्ट वाउचर मिलेगा. SimplyCLICK SBI Card पर 250 रुपए का बुक माउ शो वाउचर और IRCTC SBI Platinum Card से भुगतान पर 250 रुपए का रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलेगा.
TRENDING NOW
इसका रखें ध्यान
भुगतान करते समय रेस्टोरेंट पर SBI Card ELITE कार्ड के साथ मौजूद रहें. अगर आप फोन कॉल कर होम डिलिवरी चाहते हैं तो आपको ऑर्डर देते समय 16 डिजिट वाले इस कार्ड के होने की बात कहनी होगी. इसके अलावा अगर ऑनलाइन या ऐप के माध्यम से होम डिलिवरी का ऑर्डर देते हैं तो कार्ड के इस्तेमाल के लिए कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन चुनें और डिलिवरी के समय भुगतान के लिए इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. यह ऑफर 31 अक्टूबर तक के लिए उपलब्ध है.
Apply for SBI Credit Card on #YONOSBI and get an additional e-Gift voucher up to INR 1000 on payment of the annual fee! Visit here for Offer Details, Validity and T&Cs: https://t.co/xmvuekqv4o pic.twitter.com/tai9XKIKje
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 28, 2018
बुक माई शो वाउचर थिएटर में लागू नहीं
SimplyCLICK SBI Card पर 250 रुपए का वाउचर पाने के लिए आपको http://www.bookmyshow.com/ पोर्टल या इसके ऐप पर ही टिकट बुक करना होगा. थिएटर काउंटर पर यह लागू नहीं होगा. इसी तरह, IRCTC SBI Platinum Card के इस्तेमाल से 250 रुपए का रिवॉर्ड प्वॉइंट पाने के लिए वार्षिक फीस चुकाने के बाद 30 दिनों का इंतजार करना होगा.याद रखें यह ऑफर किसी और ऑफर के साथ समायोजित नहीं किया जाएगा.
06:00 PM IST