SBI का होम और कार लोन आज से हुआ महंगा, बैंक ने इतनी बढ़ा दीं ब्याज दरें
SBI ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. नई ब्याज दरें 10 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं. अगर आप SBI के होम लोन या कार लोन के ग्राहक हैं तो अब आपकी EMI बढ़ जाएगी.
आज से महंगा हुआ SBI का लोन, बैंक ने ब्याज दरों में किया इतना इजाफा
आज से महंगा हुआ SBI का लोन, बैंक ने ब्याज दरों में किया इतना इजाफा
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. नई ब्याज दरें 10 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं. अगर आप SBI के होम लोन या कार लोन के ग्राहक हैं तो अब आपकी EMI बढ़ जाएगी. बैंक ने न सिर्फ मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है बल्कि बेस रेट और बेचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) में भी इजाफा किया है. संभव है कि SBI के इस कदम के बाद बाकी के बैंक भी ब्याज दरों में इजाफा करें.
SBI ने इतनी बढ़ाई MCLR
SBI ने MCLR में 0.05% की बढ़ोतरी की है. एक साल की अवधि के लिए MCLR 8.50% से बढ़ाकर 8.55 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, दो साल का MCLR 8.60 फीसदी से बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया है. तीन साल की अवधि के लिए SBI ने MCLR 8.70 फीसदी से बढ़ा कर 8.75 फीसदी कर दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBI का बेस रेट और BPLR अब बढ़कर हुआ इतना
SBI ने बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट यानी BPLR में भी 10 दिसंबर से इजाफा किया है. बैंक ने BPLR 13.75 फीसदी से बढ़ाकर 13.80 फीसदी कर दिया है. इसमें भी SBI ने 0.05 फीसदी का इजाफा किया है. इसी तरह, बेस रेट भी 9 फीसदी से बढ़ाकर 9.05 फीसदी कर दिया है. आपको एक बार फिर बता दें कि नई दरें 10 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं.
01:57 PM IST